अंतर्राष्ट्रीय

Britain में सबसे कठिन क्विज के फाइनल में कोलकाता के युवक की टीम ने बनाई जगह

Britain में सबसे कठिन क्विज के फाइनल में कोलकाता के युवक की टीम ने बनाई जगह

कम्प्यूटेशनल विज्ञान में स्नातक, कोलकाता के एक युवक की टीम ने ब्रिटेन में टेलीविजन के ‘‘सबसे कठिन’’ माने जाने वाले क्विज टूर्नामेंट के अंतिम चरण में जगह बनाई है। सौरजीत देबनाथ (31) इंपीरियल कॉलेज लंदन की चार सदस्यीय टीम में शामिल होंगे। बीबीसी के ‘यूनिवर्सिटी चैलेंज’ ग्रैंड फाइनल में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के साथ इस टीम का आमना सामना होगा। कार्यक्रम का प्रसारण सोमवार को किया जाएगा। इस सप्ताह शो से प्रसारित होने वाले क्लिप में लाल और काले रंग का कुर्ता पहने देबनाथ को बाफ्टा-विजेता वीडियो गेम से जुड़े मुश्किल सवालों का जवाब देते देखा जा सकता है।

देबनाथ ने कहा, ‘‘इस ब्रिटिश संस्थान के इतिहास का हिस्सा बनने का मौका पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’ देबनाथ ने इंपीरियल कॉलेज लंदन में पृथ्वी विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में एप्लाइड कम्प्यूटेशनल साइंस और इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री ली है। भारत में वह यू आर राव अंतरिक्ष केंद्र में वैज्ञानिक थे, जहां उन्होंने भारत के चंद्र लैंडर, रोवर मिशन चंद्रयान-2 समेत अन्य अंतरिक्ष यान पर काम किया। यू आर राव अंतरिक्ष केंद्र भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की अंतरिक्ष यान बनाने वाली शाखा है।

इंपीरियल कॉलेज लंदन से स्नातक होने के बाद देबनाथ विश्वविद्यालय के रॉयल स्कूल ऑफ माइन्स से संचालित भूभौतिकी एल्गोरिदम पर केंद्रित एक इंपीरियल स्टार्ट-अप से जुड़ गए। बीबीसी द्वारा ‘‘टीवी का सबसे कठिन क्विज टूर्नामेंट’’ के रूप में वर्णित ‘यूनिवर्सिटी चैलेंज’ ब्रिटिश भारतीय प्रसारक अमोल राजन द्वारा आयोजित किया जाता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!