व्रत त्योहार

Puja Ghanti Niyam: भगवान को भोग लगाते समय क्यों बजाते हैं घंटी? जानें इसे बजाने के नियम

Puja Ghanti Niyam: भगवान को भोग लगाते समय क्यों बजाते हैं घंटी? जानें इसे बजाने के नियम

Bhog Lagate Samay Ghanti Kyon Bajate Hain : भगवान को भोग लगाते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि भोग लगाने के दौरान हमेशा घंटी बजानी चाहिए. अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि भोग लगाते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए तो हम आपको बताते हैं भोग लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

पूजा घर में हो या फिर मंदिर में, घंटी हमेशा बजती है. बिना घंटी बजाए पूजा पूरी नहीं होती है. सुबह भगवान को नींद से जगाने से लेकर आरती और भोग लगाने तक घंटी जरूर बजाई जाती है. भगवान को प्रसाद या भोग लगाते समय हमेशा घंटी बजाई जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान का भोग लगाते समय घंटी क्यों बजाई जाती है. अगर नहीं तो इस विषय में विस्तार से न्यूज़18 हिंदी को बताया है भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने. आइए जानते हैं आखिर भोग लगाते समय घंटी क्यों बजाई जाती है और कितनी बार बजानी चाहिए.

घंटी बजाने का कारण
पौराणिक ग्रंथ के अनुसार वायु तत्व को जागृत करने के लिए घंटी बजाई जाती है. वायु के पांच मुख्य तत्व हैं. व्यान वायु, उड़ान वायु, समान वायु, अपान वायु और प्राण वायु. भगवान को नैवेद्य अर्पित करते वक्त पांच बार घंटी बजाई जाती है. वायु के पांच तत्वों के लिए 5 बार घंटी बजाई जाती है और भोग लगाया जाता है. पांच बार घंटी बजाकर भगवान और वायु तत्व को जगाया जाता है.

कैसे करें भगवान को भोग अर्पित
भगवान को अर्पित करने के लिए अन्न, जल, मेवा, मिष्ठान और फल को नैवेद्य बोला जाता है. नैवेद्य पान के पत्ते के ऊपर रखकर भगवान को अर्पित करना चाहिए. देवताओं को पान बहुत प्रिय है, इसलिए उन्हें हमेशा पान के पत्ते पर ही भोग लगाना चाहिए. पान के पत्ते की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान अमृत के बूंद से हुई थी. यही कारण है कि यह देवताओं को पसंद है.

भोग लगाते वक्त इन मंत्रों का करें उच्चारण
भगवान को नैवेद्य या भोग लगाते वक्त पांच बार घंटी बजाएं, साथ ही इन मंत्रों का उच्चारण करें.ॐ व्यानाय स्वाहा,ॐ उदानाय स्वाहा,ॐ अपानाय स्वाहा,ॐ समानाय स्वाहा,ॐ प्राणाय स्वाहा.

इन मंत्रों का उच्चारण करने के बाद हाथ में जल लेकर प्रसाद या भोग के चारों ओर घूमाते हुए ॐ ब्रह्मअणु स्वाहा बोलकर धरती पर जल छोड़ दें.

.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!