राष्ट्रीय

*एफ.एस.टी टीम तथा थाना बुढाना पुलिस की अवैध धन परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, दौराने पुलिस चैकिंंग 3,00,000/- रूपये किए गए जब्त।*

*एफ.एस.टी टीम तथा थाना बुढाना पुलिस की अवैध धन परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, दौराने पुलिस चैकिंंग 3,00,000/- रूपये किए गए जब्त।*

लोकसभा चुनाव- 2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहित के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र थाना बुढाना के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 28.03.2024 को एफ.एस.टी. टीम तथा थाना बुढाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौराने पुलिस चैकिंग बायवाला चौकी से 01 वैगन-आर कार नम्बर एचआर 26 ईएच 9080 से 3,00,000/- रूपये जब्त किये गये। उपरोक्त अवैध धन बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* आज दिनांक 28.03.2024 को एफ.एस.टी. टीम तथा थाना बुढाना पुलिस द्वारा बायवाला चौकी पर वाहनो की सघन चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान एक वैगन-आर कार को चैकिंग हेतु रोका गया तथा सघन तलाशी ली गयी तो वैगन-आर कार से 3,00,000/- रुपये मिले। वैगन-आर कार मे सवार व्यक्ति मौ0 वाजिद पुत्र अमीर हसन निवासी हसनपुर जीवानी तहसील बडौत थाना रमाला जनपद बागपत से उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका ओर न ही धनराशि से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका। एफ.एस.टी. टीम व थाना बुढाना पुलिस द्वारा उपरोक्त धनराशि को जब्त कर व जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*बरामदगी-*
✅ 3,00,000/- रुपये नगद।

*बरामदगी करने वाली टीम-*
*1.* धर्मेन्द्र कुमार (स्टैटिक मजिस्ट्रेट)
*2.* उ0नि0 राजदीप थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 1616 विवेक कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2440 गोविन्द सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2099 अंकुर कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!