राष्ट्रीय

*थाना कोतवाली नगर पुलिस, राजस्व खनन टीम व सम्भागीय अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से की गई अवैध खनन पर कार्यवाही, 09 ट्रक/डम्पर बिना रॉयल्टी अवैध खनन तथा ओवरलोड में किये गये सीज एवं 5,48,250/- का लगाया गया जुर्माना*

*थाना कोतवाली नगर पुलिस, राजस्व खनन टीम व सम्भागीय अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से की गई अवैध खनन पर कार्यवाही, 09 ट्रक/डम्पर बिना रॉयल्टी अवैध खनन तथा ओवरलोड में किये गये सीज एवं 5,48,250/- का लगाया गया जुर्माना*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ब्योम बिंदल एवं थाना प्रभारी कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस, राजस्व खनन टीम व सम्भागीय अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 22.03.2024 को चेकिंग के दौरान बिना रॉयल्टी व रेत/बजरपुट से ओवरलोड 09 बडे ट्रक/डम्परों को सीज किया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* यह शिकायत मिल रही थी कि चौकी रोहाना क्षेत्र में हाईवे पर बिना रॉयल्टी अवैध खनन के ओवरलोड वाहन चल रहे है। उक्त शिकायत पर थाना कोतवाली नगर पुलिस, खनन विभाग व सम्भागीय अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा चौकी रोहाना क्षेत्र के ग्राम रोहाना कलां में चेकिंग के दौरान 09 ट्रक/डम्पर जिनके पास कोई रॉयल्टी नही थी तथा रेत/बजरपुट से ओवरलोड थे को सीज किया गया एवं जुर्माना लगाया गया।

*सीज किये वाहनों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही का विवरण-*
*1.* गाड़ी नं0 UP15FT3092 जुर्माना 50250/- रूपये
*2.* गाडी न0 UP15FT9545 ओवरलोडिंग जुर्माना 52250/- रुपये
*3.* गाड़ी नं0 HR38C8660 ओवरलोडिंग जुर्माना- 69000/- रूपये
*4.* गाड़ी नं0 UP15FT0119 जुर्माना 82500/- रूपये
*5.* गाड़ी नं0 UP15FT5914 ओवरलोडिंग जुर्माना- 38250/- रूपये
*6.* गाड़ी न0 UP15FT9458 जुर्माना 37000/- रूपये
*7.* गाड़ी नं0 HR58C1122 ओवरलोडिंग जुर्माना -109000/- रूपये
*8.* गाड़ी नं0 HR58C2548 जुर्माना-61000/- रूपये
*9.* गाड़ी नं0 HR58C8744 जुर्माना 49000/- रूपये

*कार्यवाही करने वाली टीम-*
▪️थाना कोतवाली नगर पुलिस, सम्भागीय अधिकारी एवं राजस्व खनन टीम मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!