राष्ट्रीय

*सरकारी पेड़ काटने पर एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने दर्ज कराया मुकदमा*,

*सरकारी पेड़ काटने पर एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने दर्ज कराया मुकदमा*,

*सरकारी पेड़ काटने पर एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने दर्ज कराया मुकदमा*

मुज़फ्फरनगर।। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी को सूचना मिली थी एक बोलेरो में सरकारी शीशम के पेड़ सरकारी जमीन से कटकर आ रहे हैं शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप जिला अधिकारी बुढाना मोनालिसा ने उक्त पिकअप को पकड़वा लिया जिसमे सरकारी पेड़ भरा था तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी बुढ़ाना को तत्काल थाने पर पहुंचकर उक्त प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे उप जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में श्री सुशील कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी व वन दरोगा व वन रक्षक द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय जांच की गई जांच में स्पष्ट हुआ कि रणधीर सिंह निवासी ग्राम टोड़ा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ने जंगल ग्राम नगवा में बनी नलकूप नंबर 28SL की सरकारी नाली पर एक शीशम का पेड़ खड़ा था जांच में आसपास के किसानों द्वारा बताया गया कि सरकारी नाली पर लगे पेड़ को शाम के समय इरशाद पुत्र मारूफ निवासी ग्राम नगला रियावली थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर व असलुफ पुत्र मतलूब निवासी उपरोक्त व उनके अन्य साथियों द्वारा शीशम के पेड़ को चोरी से काट लिया और इस पेड़ को काटकर पिकप नम्बर UP12AT0219 बुलेरो पिकअप रंग सफेद में लादकर ले गए
वन दारोगा द्वारा मौका स्थल की जांच करने पर स्पष्ट हो गया कि नलकूप विभाग की सरकारी भूमि से शीशम का पेड़ काटा गया है। ततपश्चात बुढ़ाना थाने में आई०पी०सी० की धारा 379 एवं उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम की धारा 4/10 के आलोक में FIR दर्ज करा दी गई है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!