*वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह*
*वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह*

दिनांक 17/ 3/ 2024 को शाम 5:00 बजे वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर रजि. द्वारा लक्ष्मण विहार स्थित राजवंश सभा भवन (राजवंशी धर्मशाला) पर होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया समारोह की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद गर्ग अध्यक्षएवं संचालन महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया सर्वप्रथममहाराजा अग्रसेन महाराज एवं अमर शहीद राजा रतन चंद जी की चित्रों पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया और दीप प्रजावलित कर पांच गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ होली मिलन समारोह का शुभारंभ किया गया!
अध्यक्ष,महामंत्री द्वारा आये हुए सभी वैश्य बंधुओ को रंग बिरंगी टोपी,पीला पटका ओर चन्दन का टिका लगाकर स्वागत किया गया।
कार्येकर्म मै श्री मती रुचि,श्रीमती नमिता सिंघल,अनिता राजवंशी,सुनीता एरण,शुभ्रा गुप्ता ,बीना कुमार,अदिति गुप्ता,रश्मि गुप्ता आदि ने मनमोहक डांस ओर कविता प्रस्तुत की।
रोबिन सिंघल द्वारा फिल्मी गीत सुनाकर होली मिलन समारोह का समा बाँधा गया बच्चो द्वारा नृत्य ओर संस्कृतिक कार्येक्रम प्रस्तुत किये गये
राजेंद्र प्रसाद गर्ग,कुलदीप गुप्ता,अंकित गुप्ता,कार्तिक जी पंकज राजवंशी,विनय कुमार द्वारा कपल डांस कर समारोह को होली की मस्ती मै रंगा गया।
शलभ गुप्ता एडवोकेट महामंत्री द्वारा हुए सभी राजवंश वैश्य बंधुओ को राजवंश सभा की ओर से होली की बधाई दी गई तथा सभी का होली मिलन समारोह को सफल बनाने पर सभी का आभार प्रकट किया।
मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद गर्ग ,शलभ गुप्ता एडवोकेट पंकज राजवंशी कुलदीप गुप्ता पेट्रोल पंप वाले बृजमोहन प्रशांत कुमार एडवोकेट कन्हैया लाल गुप्ता ,अश्विनी सिंगल अमित गुप्ता एडवोकेट, राहुल मित्तल लवी गोयल ,रोबिन सिंगल ,अजय कुमार ,दीपक मित्तल ,राजीव मित्तल नवनीत गुप्ता ,योगेश गुप्ता ,देवेंद्र गोयल,प्रवेश एडवोकेट ,अंकुर गुप्ता अंकित गुप्ता ,राजेंद्र गुप्ता आलू वाले, जनार्दन विश्वकर्मा, हिमांशु गोयल, प्रवीण तायल, देवेश गर्ग ,आकाश अग्रवाल, सुनीता एरण, रुचि गुप्ता नमिता सिंगल, अनीता राजवंशी ,बीना कुमार, अमिता गुप्ता, शिप्रा गुप्ता, अदिति गुप्ता, रश्मि गुप्ता, शुभ्रा गुप्ता, राजकुमार गुप्ता ,राजकुमार गोयल ,,अश्वनी सिंघल,विनय् कुमार ,अवनी गुप्ता,पायल,वासु ,आकाश,वरुण प्रताप राजवंशी आदि सेकड़ो वैश्य राजवंशबन्धु मौजूद रहे।