राष्ट्रीय

चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर नरेश कुमार के निर्देशन तथा तीनों कार्यक्रम अधिकारियों डॉ हरी शंकर (इकाई प्रथम) डॉक्टर सयोनि दास (इकाई द्वितीय) तथा डॉक्टर सुधीर पाल (इकाई तृतीय) के संयुक्त नेतृत्व में चल रहे रा. से. यो. के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन आज दिनांक 17 मार्च को प्रातः योग के साथ शुरूआत किया गया । दिन के प्रथम सत्र में कार्यस्थल व उसके आसपास साफसफाई की गई, उसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता की गई, जिसका विषय जल संरक्षण, मतदाता जागरूकता,,सड़क सुरक्षा आदि रहे l द्वितीय सत्र में सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनीष गुप्ता जी द्वारा सामाजिक जागरूकता, जनसूचना अधिकार पर जानकारी प्रदान की, इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा नरेश कुमार मलिक द्वारा बच्चो को अनुशासन तथा समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को कैसे समाप्त किया जाय आदि के बारे में बताया। इस सत्र में मंच संचालन का कार्य कार्यक्रम अधिकारी इकाई प्रथम डॉ हरी शंकर ने किया तथा अंत में डॉक्टर सयोनी दास ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l सायंकालीन सत्र में स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक सिंह, डा जोनी कुमार, डा प्रेम कुमार, डा नवनीत कुमार, डा स्वशांख कुमार, एवं कार्यक्रम के अधिकारी डा हरी शंकर , डा सयोनी दास और डा सुधीर पाल आदि उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!