व्रत त्योहार

Chaitra Navratri 2024: 8 या 9 इस बार कितने दिन की मनाई जाएगी चैत्र नवरात्रि, शेर पर नहीं घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

Chaitra Navratri 2024: 8 या 9 इस बार कितने दिन की मनाई जाएगी चैत्र नवरात्रि, शेर पर नहीं घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

Chaitra Navratri 2024: 8 या 9 इस बार कितने दिन की मनाई जाएगी चैत्र नवरात्रि, शेर पर नहीं घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

: चैत्र नवरात्रि 2024 की शुरुआत इस बार 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक है, ऐसे में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त क्या होगा और माता रानी किस वाहन पर सवार होकर आएंगी, आइए हम आपको बताते हैं.

हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का विशेष महत्व रहता है, शिवरात्रि खत्म होने के बाद अब लोग चैत्र नवरात्रि का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बार मार्च में नहीं बल्कि अप्रैल में चैत्र नवरात्रि मनाई जाएगी, ऐसे में भक्तों को जिज्ञासा रहती है कि इस बार नवरात्रि कितने दिन की पड़ रही है और नवरात्रि (Navratri) पर माता की सवारी क्या होगी? इसके शुभ और अशुभ प्रभाव क्या पड़ेगे, आइए आपके इन सभी सवालों के जवाब देते हैं और आपको बताते हैं इस बार चैत्र नवरात्रि कब से कब तक होगी.

ज्योतिषों के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है, जो इस बार 8 अप्रैल को रात 2:11 से शुरू होगी. वहीं, घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 9 अप्रैल को होगा, जिसका शुभ मुहूर्त सुबह 6:21 से लेकर 10:35 तक रहेगा. वहीं, अभिजीत मुहूर्त 11:57 से लेकर 12:48 तक माना जाएगा, घटस्थापना के लिए ये सबसे शुभ मुहूर्त माना जाता है. इतना ही नहीं चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है, जो सुबह 7 बजकर 32 से शाम 5 बजकर 6 मिनट तक है. इन योग में मां दुर्गा की पूजा करने से जातकों को सभी सुखों की प्राप्ति होती है. इसके बाद 17 अप्रैल को नवरात्रि का समापन होगा, यानी कि इस बार चैत्र नवरात्रि पूरे के पूरे 9 दिन की होने वाली है. ऐसे में पूरे 9 दिन माता रानी हम सब के बीच रहने वाली हैं.

घोड़े पर सवार होकर आएंगी माता रानी

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, नवरात्रि में मां दुर्गा का वाहन हाथी, नाव, घोड़ा आदि होता है. ये सवारी कुछ ना कुछ संकेत देती है. इस बार चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा का आगमन घोड़े पर होगा. ज्योतिषों के अनुसार, ये बहुत शुभ संकेत दे रहे हैं क्योंकि माता रानी जब घोड़े पर सवार होकर आती हैं तो सत्ता परिवर्तन का संकेत देती हैं. सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से माता रानी का घोड़े पर सवार होकर आना बहुत शुभ माना जा रहा है.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!