शख्स के घर में अलाउड नहीं था चिकन तो ऑर्डर करते हुए किया स्पेशल रिक्वेस्ट, लेकिन होटल वालों ने तो हद ही कर दी
शख्स के घर में अलाउड नहीं था चिकन तो ऑर्डर करते हुए किया स्पेशल रिक्वेस्ट, लेकिन होटल वालों ने तो हद ही कर दी

इस दुनिया में दो तरह के लोग रहते हैं। एक वो होते हैं जो नॉन-वेज खाते हैं और दूसरे वो होते हैं जिन्हें नॉन-वेज खाना बिल्कुल पसंद नहीं होता है। मगर आज हम आपको तीसरी प्रजाति के बारे में बताने जा रहे हैं। ये वो लोग होते हैं जो नॉन-वेज तो खाते हैं मगर घर वालों से छुपकर खाना पड़ता है। ऐसा इसिलए है क्योंकि इनके घर में कोई दूसरा नॉन-वेज नहीं खाता है और इनको भी मना होता है। लेकिन ये अपना मन कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। और फिर इन्हें खाने के लिए अजब-गजब तरीके खोजने पड़ते हैं। ऐसा ही एक मामला अभी सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। आइए आपको बताते हैं कि वायरल फोटो में क्या दिखा?
वायरल फोटो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर में किसी होटल का एक बिल नजर आ रहा है। शख्स ने अपने लिए जोमैटो की मदद से एक होटल से खाने के लिए चिकन ऑर्डर किया। उसने जोमैटो के जरिए उसमें स्पेशल रिक्वेस्ट किया कि, ‘बिल मत भेजना साथ में और ना ही कहीं पर चिकन मेंशन करना। अलाउड नहीं है घर पर प्लीज।’ बंदे की तरफ से स्पेशल रिक्वेस्ट करने के बावजूद होटल वालों ने ध्यान नहीं दिया और उसके रिक्वेस्ट को बिल में ही छापकर उसे भेज दिया। अब इस बिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
लोगों ने क्या कहा?
इस पोस्ट को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Sahilarioussss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 95 हजार लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये कभी नोट को फॉलो नहीं करते हैं बस उसे बिल पर प्रिंट कर देते हैं, बहुत अजीब है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- गजब है यार।