क्लास 5, 8, 9, 11 सबमें देना होगा बोर्ड एग्जाम, कोर्ट ने भी दे दी हरी झंडी, क्या है RTE का नियम
क्लास 5, 8, 9, 11 सबमें देना होगा बोर्ड एग्जाम, कोर्ट ने भी दे दी हरी झंडी, क्या है RTE का नियम

देशभर में नेशनल और स्टेट बोर्ड मिलकर साल में एक-एक बार क्लास 10th और 12th बोर्ड एग्जाम लेते हैं। कुछ गिने चुने राज्यों में 5वीं और 8वीं कक्षा में भी बोर्ड परीक्षा ली जाती है। लेकिन कैसा हो अगर 10वीं, 12वीं के अलावा क्लास 5, 8, 9, 11 में भी बोर्ड एग्जाम लिए जाने लगें? चौंकिएगा नहीं। क्योंकि इसकी शुरुआत हो चुकी है। ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है कर्नाटक। सरकार के इस फैसले का विरोध भी हुआ। कुछ समय पहले कोर्ट ने रोक भी लगा दी थी। लेकिन अब कर्नाटक हाईकोर्ट ने वह रोक हटा दी है और परीक्षा कराने का आदेश दे दिया है।
मामले की दोबारा सुनवाई करते हुए दो न्यायाधीशों की खंडपीठ ने राज्य सरकार को 11 मार्च से निर्धारित डेटशीट के अनुसार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दे दी है। जस्टिस के सोमशेखर और जस्टिस राजेश राय की खंडपीठ ने 6 मार्च के सिंगल जज के आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें परीक्षाओं को रोक दिया गया था।
सुप्रीम कोर्ट जाएगा बोर्ड एग्जाम का मामला!
अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश तालिकट्टे ने कहा कि संघ शनिवार को खंडपीठ के अंतरिम आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा।
वहीं, सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने तर्क दिया कि परीक्षाएं छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर आयोजित की जा रही हैं। किसी भी अभिभावक या छात्र ने हाईकोर्ट में परीक्षा का विरोध करने के लिए आवेदन नहीं किया है।