हॉस्पिटल बनने से आसपास के लोगों को अधिक सुविधा मिलेगी -डॉक्टर वीरपाल निर्वाल
हॉस्पिटल बनने से आसपास के लोगों को अधिक सुविधा मिलेगी -डॉक्टर वीरपाल निर्वाल

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने श्रीकृष्ण वालिया मेमोरियल हॉस्पीटल का फीता काटकर विधिवत उद्धघाटन किया,डॉ संजीव कुमार वालिया ने पुष्प भेंट करके डॉ निर्वाल का अभिवादन किया ,इस अवसर पर बोलते हुए डॉ निर्वाल ने कहा कि पहले की अपेक्षा गाँव मे बहुत तरक़्क़ी हो रही है पहले लोगो को छोटे से इलाज के लिये शहर जाना पड़ता था आज बहुत सारी सुविधाएं गांव में मिलने लगी है आज इस हॉस्पिटल के बनने से आसपास के गांव के लोगो को काफी आराम मिलेगा। डॉक्टर संजीव कुमार वालिया ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रघुराज शर्मा डॉक्टर ध्रुवपाल वालिया (चीफ सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश सचिवालय) मनोज वालिया डॉ संदीप कुमार विशाल वालिया, तुषार वालिया, हर्षित वालिया, अर्षित वालिया, अमित शर्मा ,हरविंदर राठी ऋषि राज वालिया प्रदीप शर्मा अरुण वालिया डॉ विपुल वालिया, सनी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे