*लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु मुजफ्फरनगर पहुंचे केन्द्रीय सुरक्षा बल की कंपनी का मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया स्वागत*
*लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु मुजफ्फरनगर पहुंचे केन्द्रीय सुरक्षा बल की कंपनी का मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया स्वागत*

जनपद मुजफ्फरनगर में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल आवंटित किया गया है। आज दिनांक 07.03.2024 जनपद मुजफ्फरनगर को आवंटित केन्द्रीय सशस्त्र बलों की आईटीबीपी की सी कम्पनी का जनपद मुजफ्फरनगर में आगमन हो गया है। सशस्त्र पुलिस बल के जनपद में आगमन पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। सुरक्षा बलों के स्वागत समारोह के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री सन्त प्रसाद उपाध्याय व प्रभारी निरीक्षक श्री ओमप्रकाश सिंह थाना सिविल लाईन द्वारा थानाक्षेत्र सिविल लाईन के अन्तर्गत मोटर ट्रैनिंग स्कूल, मेरठ रोड़ में फूल-माला व पुष्प गुच्छ देकर केन्द्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय सुरक्षा बल व मुजफ्फरनगर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर को आवंटित केन्द्रीय सुरक्षा बलों के ठहरने के लिये विभिन्न स्कूल/कॉलेजों का चयन किया गया है, जिनमें सभी मूल-भूत सुविधाओं बिजली, शुद्ध पेयजल, भोजन, शौचालय, स्नानगृह आदि की उचित व्यवस्था की गयी है जिससे सुरक्षा बलों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*