भगवान है कहां रे तू …’, मुश्किल पेपर देखते ही छात्र ने लिखे गाने, टीचर भी निकले जबरदस्त, महफिल लूट गया रिमार्क!
भगवान है कहां रे तू ...', मुश्किल पेपर देखते ही छात्र ने लिखे गाने, टीचर भी निकले जबरदस्त, महफिल लूट गया रिमार्क!

स्कूल-कॉलेज के में तरह-तरह के छात्र होते हैं. कुछ ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई में खूब मन लगता है. वहीं कुछ औसत छात्र होते हैं, लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जिनका दिल या दिमाग कुछ भी पढ़ाई में नहीं लगता. इतना ही नहीं, ये अपना असली टैलेंट परीक्षा में आंसर शीट में दिखाते हैं. एक ऐसे ही छात्र की आंसर शीट (Answer Sheet gone Viral) वायरल हो रही है, लेकिन टीचर का रिमार्क महफिल लूट लेगा.
परीक्षाओं का मौसम है, ऐसे में छात्र अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी छात्र होंगे, जो परीक्षा को भी मज़ाक में ले रहे हैं. ऐसे ही एक लड़के ने सवाल के जवाब में सही उत्तर तो नहीं लिखे, लेकिन ऐसे-ऐसे गाने लिखे हैं, जो फिल्मों में इस्तेमाल हुए हैं. यहां पर दिलचस्प ये है कि टीचर इन जवाबों से ज़रा भी परेशान नहीं हुआ, बल्कि उसने दिलचस्प रिमार्क भी दिया.
उत्तर के नाम पर गाने ही गाने
वायरल हो रही आंसर शीट में आप देख सकते हैं कि लड़के ने 2 सवाल के जवाब में फिल्मों का गाना लिखा है. पहले सवाल के जवाब में 3 इडियट्स का गाना Give Me Some Sunshine…Give Me Some Rain लिखा है, जबकि तीसरे सवाल के जवाब में पीके फिल्म का गाना- भगवान है कहां रे तू? लिखा गया है. वहीं उसने टीचर को मस्का लगाया है और लिखा है – आप एक शानदार टीचर हैं. यह मेरी गलती है कि मैंने मेहनत नहीं की. भगवान, मुझे कुछ टैलेंट दें.
.टीचर के धैर्य को सलाम
आमतौर पर टीचर ऐसी कॉपियां पढ़ने के बाद बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं लेकिन यहां पर टीचर ने न सिर्फ धैर्य से पूरी कॉपी पढ़ी है, बल्कि उन्होंने इस पर आखिर में अपनी टिप्पणी भी लिखी है. आंसर शीट देखने के बाद टीचर ने धांसू रिमार्क देते हुए लिखा – ‘और भी उत्तर (गाने) लिखने चाहिए थे. विचार अच्छा है, लेकिन काम नहीं कर रहा.’ सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर cu_memes_cuians नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया.