राष्ट्रीय

सारी पूंजी लगाकर खरीदा घर, शिफ्ट होते ही आने लगीं अजीब आवाज़ें, कभी कोई हंसता है, कभी बुलाता है

सारी पूंजी लगाकर खरीदा घर, शिफ्ट होते ही आने लगीं अजीब आवाज़ें, कभी कोई हंसता है, कभी बुलाता है

अपना आशियाना बनाने का शौक तो सभी को होता है. हर कोई चाहता है कि वो अपने जीवन के आखिर तक अपना एक सुंदर घर बना सके, जिसमें सुकून से बच्चों के साथ उनकी ज़िंदगी गुजरे. ऐसे में बहुत से लोग अपनी ज़िंदगी की सारी गाढ़ी कमाई लगा देते हैं और अपने लिए अपनी पसंद का घर खरीदते हैं. एक महिला ने भी ऐसा ही किया था, लेकिन फिर उसके साथ जो हुआ, वो बहुत अजीब था.

ज़रा सोचिए, जिस चीज़ पर आपने अपनी ज़िंदगी की सारी जमा-पूंजी लगा दी हो, वहां अगर कुछ ऐसा हो जाए कि आप उसे इस्तेमाल भी न कर पाएं, तो कैसा लगेगा? एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक महिला अमेरिका के केंटकी की रहने वाली है. उसने अपनी सारी सेविंग्स को मिलाकर अपने लिए एक घर खरीदा था. उसके होश तब उड़ गए, जबक घर में पहली की रात बच्चों के हंसने की आवाज़े आने लगीं.

घर से आने लगीं बच्चों की आवाज़ें
महिला ने बताया कि उसे शुरुआत में ही अपने घर के अंदर से अजीब-अजीब आवाज़ें सुनाई देने लगीं. कभी उन्हें लगता कि कोई चल रहा है तो कई बार ऐसा लगता था कि दीवारों पर किसी के थपथपाने की भी आवाज़ आ रही है. इतना ही नहीं चीज़ें भी गिरने की आवाज़ें आती थीं. जब महिला के पति को बाहर जाना पड़ा, तो उन्हें ये अजीब आवाज़ें बढ़ गईं. यहां तक कि घर के खाली कमरे से उसे ‘हेलो’ की आवाज़ आने लगी. पहले तो उसे ये भ्रम लगा लेकिन एक दिन उसे पक्का यकीन हो गया कि ये आवाज़ें आ रही हैं.

माली ने पूछा – ‘मैडम कितने बच्चे हैं घर में?’
महिला का दावा है कि उसका शक तब यकीन में बदल गया कि घर में कुछ गड़बड़ है, जब उससे एक दिन माली ने पूछा – मैडम घर में कितने बच्चे हैं? चूंकि महिला के कोई बच्चे नहीं थे और उसे खुद भी बच्चों की आवाज़ आती रहती थी. ऐसे में माली के पूछने से उसे यकीन हो गया कि घर में भूत-प्रेतों का साया है. रात में लगभग 3 बजे उसकी आंख खुल जाती थी और दरवाज़े पर आहट सुनाई देने लगती. महिला की दिक्कत ये है कि चूंकि सारा पैसा वो घर में लगा चुकी है, ऐसे में वो घर छोड़ भी नहीं सकती.

.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!