*गायत्री परिवार द्वारा 51 कुंड गायत्री महायज्ञ एवं दीप यज्ञ का होगा विशाल आयोजन*
*गायत्री परिवार द्वारा 51 कुंड गायत्री महायज्ञ एवं दीप यज्ञ का होगा विशाल आयोजन*

गायत्री परिवार ने की 51 कुंडिय गायत्री महायज्ञ को लेकर प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 2 मार्च से पांच मार्च तक रोहटा रोड पर होगा विशाल गायत्री महायज्ञ एवं दीप यज्ञ ।। 28 फरवरी दिन बुधवार को दोपहर 1:00 बजे जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट मेरठ (संबद्ध )शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा रोहटा रोड पर 2 मार्च से 5 मार्च तक होने वाले 51 कुंड गायत्री महायज्ञ एवं विशालदीप यज्ञ के आयोजन की प्रेस वार्ता यज्ञ स्थल पर आयोजित की गई । प्रेस वार्ता में जिला प्रवक्ता दुष्यंत रोहटा ने बताया 51 कुंडिय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के तत्वाधान में मनुष्य में देवत्व का जागरण एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण मिशन का मूल उद्देश्य को पूरा करना है गायत्री महायज्ञ में सभी 16 संस्कार जेसे दीक्षा संस्कार , पुंसवन संस्कार, नामकरण संस्कार, मुंडन संस्कार, विद्यारम संस्कार , जन्मदिवस , विवाह दिवस , यज्यो पवित्र संस्कार आदि संस्कार प्रतिदिन निशुल्क कराएं जायेगे। यज्ञ के माध्यम से रोजाना हजारों लोगों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया जायेगा। समय समय पर शांति कुंज हरिद्वार की और से कार्यक्रमों की श्रृंखला में 2 मार्च को सुबह 9:00 बजे सर्वप्रथम यज्ञ स्थल से रोहटा रोड पर विशाल भव्य कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकाली जाएगी कलश यात्रा यज्ञ स्थल से सुरू होकर रोहटा रोड रेलवे ओवर ब्रिज से वापस होकर सरस्वती विहार , गोलाबढ , गगन विहार , नंद विहार आदि जगहों पर होती हुई यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी। कलश यात्रा का विभिन्न स्थानों पर फूल मालाओं से स्वागत किया जाएगा। कलश यात्रा में लगभग 1100 भक्त बहने सर पर कलश धारण करके चलेगी। कलश यात्रा में गायत्री माता , भारत माता , रानी लक्ष्मीबाई , पर्यावरण सुरक्षा आंदोलन , नारी शक्ति आंदोलन , महाकाल शिव भगवान आदि झांकियां निकाली जायेगी श्री अशोक सिंह उप जोन प्रभारी मेरठ ने कहा दिनांक 3 मार्च से 5 मार्च तक रोजाना प्रातः 6:00 बजे से 8:00 तक ध्यान एवं व्यायाम 9:00 बजे से 11:00 बजे तक गायत्री महायज्ञ एवं सभी 16 संस्कार दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक कार्यकर्ता गोष्टी शाम 4:00 से 7 बजे तक प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन प्रतिदिन शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा संपन्न किया जाएगा जिला संयोजक ओमकार सहारण ने कहा दिनांक 4 मार्च को शाम 4:00 से विशाल महाद्वीप यज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा दीप यज्ञ में आदरणीय डॉक्टर चिन्मय पांडेय उप कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार का यज्ञ में उद्बोधन होगा कार्यक्रम में प्रतिदिन जनप्रतिनिधि , धर्मगुरु , समाजसेवी , विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता , प्रशासनिक अधिकारी , सामाजिक प्रतिभावान व्यक्ति , शासन के गण्यमान्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी । प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तगण गायत्री महायज्ञ में आहुति प्रदान करेंगे 5 मार्च को कार्यक्रम स्थल पर जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिला गायत्री परिवार के सभी कार्यकर्ता अपनी वेशभूषा में यजशाला , गायत्री भोजनालय , जूता स्टॉल , अपनी व्यवस्था , पेय जल व्यवस्था , यातायात व्यवस्था , प्रसाद वितरण विशाल पुस्तक मेला , कलश यात्रा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का प्रतिदिन सहयोग करेंगे। इस मौके पर मुख्य ट्रस्टी जी के अग्रवाल , परिवाजक राम अवतार तोमर , प्रफुल्ल साहू , अमर देव , सुनीता चौधरी , रणबीर सिंह , चंद्रशेखर , सीमा सहारण , सीखा सहारण , विक्रम सिंह , सुनीता चौहान आदि मौजूद रहे । 🙏दुष्यंत रोहटा, जिला प्रवक्ता गायत्री परिवार ट्रस्ट मेरठ🙏🚩🌹