RO ARO Paper Leak: कैसे पता चला, पेपर लीक हो गया… उम्मीदवारों ने बताई पूरी कहानी
RO ARO Paper Leak: कैसे पता चला, पेपर लीक हो गया... उम्मीदवारों ने बताई पूरी कहानी

RO ARO Paper Leak: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले के बाद अब UPPSC RO/ARO भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थी भी पेपर लीक मामले में बड़ी राहत की उम्मीद कर रहे हैं. पेपर लीक के खिलाफ आंंदोलन कर रहे उम्मीदवारों का कहना है कि उनके पास सारे सबूत हैं और उनकी मांग है कि परीक्षा निरस्त कर देनी चाहिए.
बता दें कि कार्मिक विभाग ने बीते 11 फरवरी 2024 को हुई समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा में शिकायतों को लेकर समीक्षा शुरू कर दी है. शासन ने अभ्यर्थियों से 27 फरवरी तक पेपर संबंधी आपत्तियों को सबूत के साथ मांगा है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आरओ-एआरओ की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने दावा किया कि परीक्षा होने से पहले ही पेपर लीक हो गया है, जिसको लेकर कई दिनों से अभ्यर्थी हंगामा कर रहे हैं. आखिर अभ्यर्थियों के इस हंगामे के पीछे क्या तर्क है? क्या सबूत हैं, जिसके आधार पर पेपर लीक के आरोप पर परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है. आइए जानते हैं.
आरओ-एआरओ परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा क्यों किया जा रहा है, इसको जानने के लिए ‘आजतक’ उन अभ्यर्थियों के बीच पहुंचा, जिनके पास पेपर लीक परीक्षा से पहले ही पहुंच गया था और जिसकी शिकायत उन्होंने आयोग और उत्तर प्रदेश सरकार से भी की है. इन अभ्यर्थी में से एक हैं, लखनऊ के पवन कश्यप और राहुल त्रिवेदी, जिन्होंने अन्य छात्रों की तरह 11 फरवरी को लखनऊ ही यह परीक्षा दी थी. पवन का कहना है कि जैसे ही वे अपनी पहली शिफ्ट की परीक्षा देकर बाहर निकले तो उनके मोबाइल पर कैमस्कैनर के जरिए स्कैन किया हुआ एक पीडीएफ पहुंचता है. जिसमें पहली शिफ्ट के GS के साथ-साथ हिंदी का भी पेपर था जो दोपहर ढाई बजे से होना था.