*मुजफ्फरनगर–चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में हुआ केंपस प्लेसमेंट*
*मुजफ्फरनगर--चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में हुआ केंपस प्लेसमेंट*

चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में केंपस प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत कुल 29 छात्रों का चयन एम के डी क्रॉप केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (आगरा) में हुआ,
चयनित छात्रों में देवराज सिंह पुंडीर, अमन, अंकित सिंह, गौरव कुमार, भानु प्रताप, सक्षम चौधरी, मुकेश कुमार, और अभिषेक कुमार इत्यादि छात्रों का चयन हुआ
कंपनी की ओर से 2.5 से 3.5 लाख का पैकेज छात्रों को ऑफर किया गया। केंपस प्लेसमेंट का आयोजन महाविद्यालय की सेवायोजन एवं प्रशिक्षण इकाई के द्वारा किया गया , परिसरीय साक्षात्कार में कृषि संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा के 42 छात्रों ने प्रतिभाग किया, चयनित छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा बधाई दी गई एवं करियर में और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
चयन प्रक्रिया के दौरान कंपनी के एचआर मैनेजर अंकित शर्मा द्वारा कंपनी की कार्यशैली, तकनीकी पहलुओं एवं आगे कंपनी में करियर संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सेवायोजन एवं प्रशिक्षण इकाई के इंचार्ज डॉक्टर ओमवीर सिंह ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा बताया कि एम के डी कंपनी,कृषि के क्षेत्र में बायो ऑर्गेनिक्स बनाने वाली अग्रणी कंपनी है जिसका मुख्यालय आगरा तथा विपणन कार्यालय अलीगढ़ में है अंत में कंपनी के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।परिसरिय साक्षात्कार को सफल बनाने में महाविद्यालय प्रशिक्षण सेल के सह प्रभारी इंजी. सुधीर कुमार एवं डॉक्टर रवीश कुमार वर्मा का सक्रिय सहयोग रहा।