राष्ट्रीय

OYO में कमरा किया था बुक, बगल से आ रही थी खटखट की आवाज, पहुंचा तो उड़ गए होश

OYO में कमरा किया था बुक, बगल से आ रही थी खटखट की आवाज, पहुंचा तो उड़ गए होश

जब भी हमलोग कहीं घूमने जाते हैं तो टहरने के लिए होटल बुक करते हैं. इन दिनों सबसे आसान होटल बुक करने का ऐप OYO है. लेकिन एक ऐसी घटना घटी है जिसे पढ़ आप OYO से होटल बुक करने से पहले 10 बार सोचेंगे. इस पूरे घटना के बारे में शख्स ने X पर पोस्ट शेयर किया है.

सोशल मीडिया साइट X पर अमित चांसिकर ने MakeMyTrip से OYO होटल बुक किया. हालांकि होटल पहुंचने पर वह सदमे में आ गए. क्योंकि वहां उन्हें खटखट की आवाज आ रही थी. जब वह वहां नजदीक पहुंचे तो होटल निर्माणाधीन ही था. घटना के बारे में पोस्ट करने के बाद यह वायरल हो गया. लोग इसपर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अमित ने अपने पोस्ट में लिखा ‘बेंगलुरु में makemytrip और oyorooms घोटाले की चेतावनी. अभी यहां आकर पता चला कि जो होटल मैंने बुक किया था उसका नवीनीकरण चल रहा है. यहां कोई जीवित आत्मा नहीं थी. यह धोखा देने का समान है! यहां दो घंटे बर्बाद करने के बाद, उन्होंने मेरे रिफंड से पैसे भी काट लिए. इन्हें शर्म आनी चाहिए!’

उन्होंने अपनी बुकिंग रसीद के स्नैपशॉट भी पोस्ट में शेयर किया है. एक स्नैपशॉट से पता चलता है कि अमित ने MakeMyTrip के साथ एक OYO रूम बुक किया था. एक अन्य तस्वीर उस होटल को दिखाती है जो अभी भी निर्माणाधीन है. एक और पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया, ‘OYO और MMT प्रतिनिधि दोनों ने कई बार कॉल और ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क किया है. जाहिर तौर पर रिफंड संसाधित हो चुका है, लेकिन अभी तक मेरे खाते में नहीं पहुंचा है. ऐसा होते ही यहां अपडेट किया जाएगा.’

.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!