*एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी की अवैध कब्जेदारों पर बड़ी कार्यवाही*
*एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी की अवैध कब्जेदारों पर बड़ी कार्यवाही*

सरकारी भूमि से हटवाया अवैध कब्जा, अवैध कब्जेदारों में मचा हड़कंप
मुज़फ्फरनगर- नवागंतुक उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी प्रदेश में लेड़ी सिंघम नाम से चर्चित प्रशासनिक अधिकारी है, उनको अवैध कब्जे हटवाने में दबंग अधिकारी माना जाता है, उनकी कार्यशैली को देखकर ही जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर ने उन्हें बुढाना का उपजिलाधिकारी बनाया था। उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी को शिकायत मिली कि ग्राम पंचायत शोरो तहसील बुढाना के खाता संख्या 446 रकवा 0.9320 है0 जोकि राजस्व अभिलेखों में तालाब के नाम दर्ज है पर ग्राम के ही विजेंद्र पुत्र महिपाल ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। उक्त तालाब लगभग 14 बीघा है इस भूमि पर अवैध कब्जा करके विजेंद्र काफी सालो से फसल बोकर कब्जा कर रखा था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी राजस्व टीम को लेकर मौके पर पहुँच गयी और मौके पर राजस्व टीम से पैमाइश कराकर सरकारी तालाब पर बोई गई अवैध फसल को कटवाकर तालाब को कब्जा मुक्त करा दिया गया और अवैध कब्जेदारों को जमकर हड़काया। उपजिलाधिकारी की इस कार्यवाही से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। इस तालाब को खाली कराने के बाद उपजिलाधिकारी बुढाना ग्राम पंचायत शिकारपुर में पहुँच गयी जहां पर ग्राम शिकारपुर में चकमार्ग संख्या 1374 व 1397 की पैमाइश कराकर ग्रामवासियों की उपस्थिति में जेसीबी के माध्यम अवैध कब्जा मुक्त करा दिया और अवैध कब्जेदारों को कठोर चेतावनी दी कि यदि कोई भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करेगा उस पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उपजिलाधिकारी मोनालिसा की त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र की जनता खुश हो रही है। क्षेत्र की जनता का कहना है कि अवैध कब्जे पर इस तरह त्वरित कार्यवाही करने वाली उपजिलाधिकारी उन्होंने पहली बार देखी है जो सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पर तत्काल कार्यवाही करती है।
उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने बताया कि आज ग्राम शोरो में सरकारी तालाब जोकि 13 बीघा का था उससे अवैध कब्जा हटवाया गया एवं ग्राम शिकारपुर में सरकारी चकरोड से जेसीबी के माध्यम से अवैध कब्जा हटवाया गया है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। यदि भविष्य में कोई भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उस पर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।