राष्ट्रीय

L & T को असम में ब्रह्मपुत्र पर पुल बनाने का मिला ठेका

L & T को असम में ब्रह्मपुत्र पर पुल बनाने का मिला ठेका

नयी दिल्ली। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को असम में ब्रह्मपुत्र पर पुल बनाने की एक परियोजना का बड़ा ठेका मिला है। एलएंडटी ने हालांकि ठेके की राशि की जानकारी नहीं दी लेकिन वह किसी ठेके का मूल्य 2500 से 5000 करोड़ रुपये के बीच होने पर ही उसे ‘बड़ा’ बताती है। कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया, ‘‘ एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के परिवहन अवसंरचना व्यवसाय को असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर पलाशबाड़ी से सुआलकुची केबल-आधारित पुल के निर्माण का ठेका मिला है।’’ यह ठेका उसे असम के लोक निर्माण सड़क विभाग (पीडब्ल्यूआरडी) से मिला है। यह 12.21 किलोमीटर लंबा पुल पलाशबाड़ी और सुआलकुची शहरों को सीधे जोड़ेगा। परियोजना के चार साल में पूरी होने की उम्मीद है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!