*मुज़फ्फरनगर:—–सन्दिग्ध परिस्थितियों में दो सहेलियां हुई लापता*
*मुज़फ्फरनगर:-----सन्दिग्ध परिस्थितियों में दो सहेलियां हुई लापता*

*एक दूसरे के पड़ोस में रहने वाली दो भिन्न जाति की सहेलियां सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी हैं।युवतियों के अचानक लापता हो जाने से गाँव मे सनसनी फैल गयी है।परिजनों ने युवतियों की बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है।*
*मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव इलाहाबास निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि मेरा पडोसी व हम भिन्न जाति से हैं। मेरी पुत्री व पड़ोसी युवती आपस मे घनिष्ठ सहेली हैं।व एक दूसरे के घर आती जाती रहती हैं।एक युवती की प्रकृति व रहन सहन लड़कों जैसा है।बीते शुक्रवार की रात दोनों सहेली बिना बताए कहीं चली गई हैं।सुबह सवेरे दोनों सहेलियों के गायब होने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया दोनों युवतियों को सभी रिश्तेदारियों व संभावित स्थानों पर तलाश किया गया।लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल सका है पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों युवतियों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।युवतियों के आपस मे विपरीत व्यवहार भाव से रहने को लेकर गाँव मे चर्चा व्याप्त हैं।*
————————————