राष्ट्रीय

*₹55 की चाय और ₹65 का टोस्ट बेचने वाली शबरी रसोई पर लिया गया फैसला*

*₹55 की चाय और ₹65 का टोस्ट बेचने वाली शबरी रसोई पर लिया गया फैसला*

शबरी रसोई के चाय और टोस्ट का बिल सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) ने ठेका कंपनी मेसर्स कवच फैसिलटी मैनेजमेंट को नोटिस देकर जमकर लताड़ा है।

AYODHYA. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन को उमड़ रही है। ऐसे में प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास व्यवस्था की है। इस बीच अरुंधति भवन के शबरी रसोई के चाय और टोस्ट का बिल सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) ने ठेका कंपनी मेसर्स कवच फैसिलटी मैनेजमेंट को नोटिस देकर जमकर लताड़ा है। ADA ने स्पष्ट कहा है कि प्राधिकरण की छवि खराब करने पर क्यों न आपका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाए।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने अयोध्या के टेढ़ी बाजार चौराहे पर स्थित मल्टीलेवल कॉम्प्लेक्स में बने रेस्टोरेंट ‘शबरी रसोई’ के बिल की तस्वीर साझा की है। इसे देखकर हर कोई हैरान है। बिल में एक कप चाय 55 रुपये और दो टोस्ट 65 रुपए का बेचा जा रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया में कमेंट्स भी आ रहे हैं, जिसमें कोई कह रहा है कि राम नाम की लूट है। किसी ने लिखा- तीर्थ को पर्यटन स्थल बना दोगे तो श्रद्धा कहां से आयेगी। सब राम को भुनाने में जुट गए हैं। कोई लिख रहा है अयोध्या में भंडारे भी चलते हैं, वहां मुफ़्त में खाना मिलेगा। शबरी रसोई क्यों जाना।

अयोध्या विकास प्राधिकरण नें मांगा जवाब
सोशल मीडिया में बिल वायरल होने के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण की किरकिरी हो रही है। प्राधिकरण ने इसे संज्ञान में लेते हुए शबरी रसोई को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि आपके साथ किए गए अनुबंध में यहां आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डॉरमेट्री, पार्किंग और खानपान की सुविधा सस्ते दामों पर रहेगी।

वायरल मैसेज से प्राधिकरण की छवि धूमिल
विशाल सिंह ने नोटिस में यह भी कहा कि आपके द्वारा संचालित फैस्लिटी में शबरी रसोई का एक बिल वाट्सएप पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चाय की दर 55 रुपये रखी गयी है जो कि बाजार की दामों से काफी अधिक है। इस वायरल मैसेज से प्राधिकरण की छवि धूमिल हो रही है। आपको तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया जाता है कि खान-पान एवं अन्य सेवाओं की उचित दाम निर्धारित करते हुए 24 घंटे के अंदर कार्यालय को सूचित करें। अन्यथा श्रद्धालुओं से अधिक दाम वसूलने एवं प्राधिकरण की छवि धूमिल करने के आरोप में आपका अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!