राष्ट्रीय

राम लला प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनीं जगत की हस्तियां, सचिन तेदुंलकर से लेकर विराट कोहली ने लगाई हाजरी

राम लला प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनीं जगत की हस्तियां, सचिन तेदुंलकर से लेकर विराट कोहली ने लगाई हाजरी

500 वर्षों से जिस दिन का पूरे भारतवर्ष को इंतजार था आखिरकार वो इंतजार आज पूरा हो गया। आज अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हो रहा है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी अयोध्या पहुंचे हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक कई खिलाड़ियों ने रामलला के दर्शन के लिए आतुर हैं। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री मोदी थे। बता दें कि, प्राण प्रतिष्ठा के लिए 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड का मुहुर्त चुना गया है।

वहीं इस समारोह में कई खिलाड़ी सम्मलित हुए। इनमें सचिन तेंदुलकर से लेकर अनिल कुंबले, साइना नेहवाल और मिताली राज जैसे खिलाड़ी शामिल रहे।

इस दौरान अनिल कुंबले ने एएनआई से कहा कि, ये एक अद्भुत अवसर है, बहुत ही दिव्य अवसर है। इसका हिस्सा बनकर धन्य हो गया। ये बहुत ऐतिहासिक है। राम लला से आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।

वहीं बता दें कि, इस मौके पर पूरे देश में भाव, श्रद्धा और आस्था का महापर्व इस दौरान पूरे देश में देखा जा रहा है। अयोध्या की तो छटी ही निराली थी, जहां पीएम मोदी ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तो वहीं तमाम मेहमान एकटक इस ऐतिहासिक क्षण को देखते रहे। इसके साथ ही 1528 से चला आ रहा रामजन्मभूमि का संघर्ष भी सुखद परिणति के साथ समाप्त हो गया। अब जहां कभी बाबरी ढांचा था, वहां भव्य राम मंदिर हो गया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!