*थानाक्षेत्र शाहपुर स्थित मित्तल मार्केट में लगी भीषण आग को बुझाने में अपनी सूझबूझ का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियों को SSP मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया सम्मानित*
*थानाक्षेत्र शाहपुर स्थित मित्तल मार्केट में लगी भीषण आग को बुझाने में अपनी सूझबूझ का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियों को SSP मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया सम्मानित*

18.01.2024 को थानाक्षेत्र शाहपुर स्थित मित्तल मार्केट में कपड़ों की दुकान शार्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गयी थी । घटना की सूचना मिलते ही है0का0 404 उमेश कुमार व का0 2068 राहुल यादव द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए घटनास्थल के आस-पास के आवासीय लोगों को शीघ्र-अतिशीघ्र हटाते हुए विद्युत विभाग के जेई को फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद करने के लिए कहा गया तथा फायर ब्रिगेड को सूचित कर तत्काल मौके पर पहुंचने हेतु बताया गया । इसके साथ ही आग बुझाते समय फायर टैंकर का पानी ख्तम न हो इसके लिए उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा चेयरमैन, नगर पंचायत कस्बा शाहपुर को फोन कर जल आपूर्ति कराने के लिए कहा गया । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड का पानी खत्म होने पर नगर पंचायत के टैंकरो की सहायता से उक्त भीषण आग पर काबू पाया गया तथा एक बड़ी जन/धनहानि को रोका गया ।
आज दिनांक 19.01.2024 को पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा है0का0 404 उमेश कुमार व का0 2068 राहुल यादव द्वारा किए गए उपरोक्त सूझबूझ भरे कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*