राष्ट्रीय
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अमरावती से पहुंची ‘कुमकुम’ की 500 Kg पत्तियां
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अमरावती से पहुंची ‘कुमकुम’ की 500 Kg पत्तियां

नागपुर। अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए महाराष्ट्र के अमरावती से 500 किलोग्राम ‘कुमकुम’ की पत्तियां भेजी गई हैं। आध्यात्मिक नेता राजेश्वर मौली और जितेंद्रनाथ महाराज के हाथों ‘कुमकुम’ की पत्तियां अयोध्या भेजी गई हैं। कुमकुम की पत्तियां अयोध्या रवाना करने के संबंध में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा शामिल हुईं। भारत में कुमकुम की पत्तियों का गहरा सामाजिक और धार्मिक महत्व है।