Weather Update Today: कड़ाके की ठंड से कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग ने बता दी तारीख, इन राज्यों में आज बरसेंगे बादल
Weather Update Today: कड़ाके की ठंड से कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग ने बता दी तारीख, इन राज्यों में आज बरसेंगे बादल

जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में और 22 जनवरी तक कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय कुछ घंटों के लिए घने कोहरे की स्थिति बनी रहनी की संभावना है. 18 तारीख को यूपी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है.
हाइलाइट्स
18-21 जनवरी के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की संभावना है.
बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मैदानी इलाके से लेकर पहाड़ी इलाकों तक शीतलहर का प्रकोप जारी है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. वहीं इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले 5 दिनों के लिए पूर्वानुमान भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 जनवरी को बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी
18 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में और 22 जनवरी तक कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय कुछ घंटों के लिए घने कोहरे की स्थिति बनी रहनी की संभावना है. 18 तारीख को यूपी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है. 19 जनवरी तक झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी घने कोहरे का अलर्ट है. 18-21 जनवरी के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की संभावना है. हालांकि राहत की बात यह है कि अगले तीन दिनों के दौरान पर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.
हिमाचल के इलाकों में बर्फबारी
शिमला जिले के चांशल, नारकंडा और हाटू पीक के साथ-साथ खड़ा पत्थर और चूड़धार पीक जैसे अन्य ऊंचे इलाकों में बुधवार शाम को हल्की बर्फबारी हुई. मौसम विभाग शिमला ने इन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज भी बर्फबारी जारी रहने की संभावना जताई है. देश के पूर्वी हिस्सों पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में 18 जनवरी 2024 को शीतकालीन बारिश होने की संभावना है. उत्तरी ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार व झारखंड के कुछ हिस्सों में लंबे समय से बना सूखा दौर बारिश से खत्म हो सकता है. अगले 3-4 दिनों में बारिश की काफी कम हो जाएगी या अधिकतर जगहों पर रुक भी सकती है. लेकिन, अगले सप्ताह की शुरुआत में एक बार फिर से बारिश के शुरू होने की संभावना है.