14 या 15 जनवरी…कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति? पंडित जी से जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
14 या 15 जनवरी...कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति? पंडित जी से जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

14 या 15 जनवरी…कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति? पंडित जी से जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
Makar Sankranti Kab Hai: मकर संक्रांति को लेकर पंडित नंदलाल से बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य देव प्रातः 02 बजकर 54 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
. देश में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है. इस बार मकर संक्रातिं का पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार, 15 जनवरी को मनाया जाएगा. आपको बता दें कि मकर संक्रांति के मौके पर सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो ज्योतिष में इस घटना को मकर संक्रांति कहते हैं. तो आइए जानते हैं कि इस बार मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त क्या है और इसका क्या महत्व है.
मकर संक्रांति को लेकर पंडित नंदलाल से बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य देव प्रातः 02 बजकर 54 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस अवसर पर शुभ मुहूर्त रहेगा. सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो ज्योतिष में इस घटना को संक्रांति कहते हैं. मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होता है. एक संक्रांति से दूसरी संक्रांति के बीच का समय ही सौर मास कहलाता है. पौष मास में सूर्य उत्तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इस अवसर को देश के अलग-अलग प्रांतों में अलग-अलग त्योहार के रूप में मनाते हैं.