राष्ट्रीय

*मुजफ्फरनगर से STF की टीम ने ISI एजेंट तहसीम को किया गिरफ्तार*

*मुजफ्फरनगर से STF की टीम ने ISI एजेंट तहसीम को किया गिरफ्तार*

स्पेशल डीजी एलो प्रशांत कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश मौजूद

आज की पीसी एटीएस के द्वारा 1 isi से संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी से सम्बंध में बुलाई गई

यह व्यक्ति isi से मिलकर देश की एकता अखंडता सामाजिक समरसता बिगाड़ने के प्रयास में था

2 अभियोग में यह वांछित था शामली के थाना कोतवाली में दर्ज किए गए थे

इमरान नाम का व्यक्ति नकली नोटों के साथ पकड़ा गया

अपने भाई कलीम के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा था

गिरफ्तारी के दौरान यह व्यक्ति फरार हो गया था

उसके बाद uapa में मुकदमा दर्ज किया गया था

गिरफ्तार आरोपी तहसीम उर्फ मोटा है

यह थाना शामली का रहने वाला है

पूछताछ में बताया कि इसका भाई कलीम पाकिस्तान आते जाते रहते है

वहां पर इनकी मुलाकात isi हैडलरी से हुई

वहां इनको कहा गया भारत मे हम आपको असलहा व अन्य चीजें मुहैया कराएगी

जिससे माहौल खराब किया जा सके

नफीस नाम के व्यक्ति से भी यह समपर्क में थे

जब 2 घटनाये हुई थी उस समय इमरान अपना मोबाइल छोड़कर फरार हो गया था

इमरान पान कत्था बेचने के लिए लाहौर में बेचने जाया करता था

वहां पर हमीदा नाम की महिला के साथ रह

इकबाल काना के समपर्क में महिला थी

हमीदा के यहां इकबाल काना के सहयोगी केसर से हुई

केसर नकली नोट की तस्करी के लिए कहा

इकबाल काना व तहसीन को नकली करेंसी भेजना शुरू किया

हर 2 माह में 2 लाख के करीब नकली करेंसी भेजी जाती थी

यह करेंसी दिल्ली पंजाब से भेजी जाती थी

नकली करेंसी के बदले हैडलरो के द्वारा बताए गए स्थान पर पहुचाये जाते थे

पहली बार कैराना में 70 हजार रु के साथ पकड़ा गया था

यह व्यक्ति 2016 तक जेल में रहा है

जेल में मुकालात कैराना के शाहिद से हुई

जेल से बाहर आने के बाद शाहिद के सहयोग से ड्रग्स की सप्लाई व देश विरोधी गतिविधियों में।लिप्त हो गया

जिसके बाद पाकिस्तान फरार हो गया

यह व्यक्ति यूपी पुलिस व nia का वांछित अपराधी था

शाहिद दिलशाद मिर्जा के साथ संपर्क में रहता था

इस गिरफ्तार व्यक्ति को आज जेल भेजा गया

आगे कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी

यूपी पुलिस देश विरोधी राष्ट्र विरोधी लोगो की गिरफ्तारी कर रही है

पिछले 2 वर्षों में ऐसे 282 लोगो की गिरफ्तारी की गई

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!