*मुजफ्फरनगर डीआईजी जेल ने किया मुजफ्फरनगर जिला कारागार का निरीक्षण,माता के जागरण में की पूजा अर्चना जेल अधीक्षक की की प्रशंसा*
*मुजफ्फरनगर डीआईजी जेल ने किया मुजफ्फरनगर जिला कारागार का निरीक्षण,माता के जागरण में की पूजा अर्चना जेल अधीक्षक की की प्रशंसा*

जनपद मुजफ्फरनगर में आज डीआईजी जेल सुभाष चंद शाक्य द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया और जेल में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की जेल में लगातार जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा लाइब्रेरी कंप्यूटर लैब रेडियो चैनल चौपाल और बंदियों के लिए बेहतर साफ सफाई व्यवस्था सुविधाओं का संचालन लगातार किया जा रहा है जिसका डीआईजी जेल द्वारा निरीक्षण किया गया और जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा की प्रशंसा की गई वहीं जिला कारागार में माता के जागरण का भी आयोजन किया गया जिसमें लोक गायको द्वारा धार्मिक भजन गए गए जिसका शुभारंभ डीआईजी जेल सुभाष चंद्र शाक्य द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन माता रानी के आरती के साथ प्रसाद वितरण करके किया गया वही डीआईजी जेल सुभाष चंद्र के द्वारा जिला कारागार को और बेहतर बनाने के लिए जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को दिशा निर्देश दिए गए डीआईजी जेल द्वारा कहा गया कि लगातार मुजफ्फरनगर सहित अन्य जनपदों की जेल में भी बंदियों के लिए बेहतर सुविधा की जा रही है और हम लगातार बंदियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हैं वही डीआईजी जेल सुभाष चंद्र शाक्य द्वारा आज जेल में हुए माता जागरण के भजन संध्या का आयोजन करने पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा की प्रशंसा की गई डीआईजी जेल सुभाष चंद्र के साथ-साथ जेलर राजेश कुमार सीओ मेघा सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे हजारों बंदी धार्मिक भजनों पर जमकर झूमें।।