पंचायत में गुर्जर समाज को अपमानित करने का आरोप
पंचायत में गुर्जर समाज को अपमानित करने का आरोप

गांव मजलिसपुर तौफीर में हुई राजपूत समाज की पंचायत में वक्ताओं पर गुर्जर समाज को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए गुर्जर समाज के लोगों ने थाने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर, रसूलपुर, बरूकी, शाहदरा आदि गांवों से आए अभिशांत राज, नवीन, हैप्पी, मनीष, रोहित, रजत, रोबिन, केशव, अभिषेक, मोनू, विवेक, बबल, अमित, अंकित आदि गुर्जर समाज के कई दर्जन युवा शुक्रवार को भोपा थाने पर पहुंचे और हंगामा कर तहरीर देते हुए बताया कि बीते 14 सितंबर को गांव मजलिसपुर तौफीर में राजपूत समाज की एक पंचायत हुई। जिसमें पंचायत में वक्ताओ ने गुर्जर समाज के लिए बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा गुर्जर समाज के राजा कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन जो वर्तमान में खानपुर उत्तराखण्ड से भाजपा विधायक हैं, उनके बारे में भी अभद्र भाषा और अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया गया जोकि बहुत ही गलत व निंदनीय है, जिससे गुर्जर समाज के मान सम्मान को ठेस पहुंची है। गुर्जर बिरादरी का अपमान कर मान हानि और समाज में द्वेष फैलाकर समाज में घृणा फैलाने का काम किया गया। उक्त पंचायत के आयोजकों और उन वक्ताओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। यदि पुलिस प्रशासन के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी तो गुर्जर समाज आंदोलन करने को मजबूर होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है, कार्रवाई की जाएगी।