*यूपी में शराब की दुकानों के खुले रहने के समय में जल्द ही होगा बदलाव, जल्द ही जारी हो सकता है नया आदेश, पढ़े पूरी रिपोर्ट👇*
*यूपी में शराब की दुकानों के खुले रहने के समय में जल्द ही होगा बदलाव, जल्द ही जारी हो सकता है नया आदेश, पढ़े पूरी रिपोर्ट👇*

प्रदेश सरकार साल 2024 के लिए नई आबकारी नीति बनाने में जुटी है. उम्मीद है कि इसी महीने के आखिरी सप्ताह में लागू किया जा सकता है.
सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक हो सकता है शराब की दुकानों का समय
अगर आप शराब पीने के शौकीन है… और आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि यहां शराब की दुकानें अब 12 नहीं, बल्कि 14 घंटे खुली रहेंगी. उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही इसके लिए आदेश जारी कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आबकारी विभाग इसको लेकर नई आबकारी नीति तैयार कर रहा है.
साल 2024 के लिए नई आबकारी नीति बनाने में जुटा आबकारी विभाग
प्रदेश सरकार साल 2024 के लिए नई आबकारी नीति बनाने में जुटी है. उम्मीद है कि इसी महीने के आखिरी सप्ताह में लागू किया जा सकता है. बताया गया है कि हाल ही आबकारी विभाग की बैठक में दुकानों के खुलने के समय को लेकर काफी चर्चा हुई थी.
अभी प्रदेश में शराब की दुकानों का खुलने का समय सुबह 10 से लेकर रात 10 बजे तक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच साल पहले ये समय सुबह 9 बजे से लेकर रात को 11 बजे तक था. बाद में इस समय को सुबह 11 से लेकर रात 10 बजे तक किया गया. इसके बाद सुबह 10 से रात 10 बजे कर किया गया था.
सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक हो सकता है शराब की दुकानों का समय
ताजा जानकरी के मुताबिक अब प्रदेश सरकार शराब की दुकानों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक करने जा रही है. इसको लेकर कई जिलों से प्रस्ताव आबकारी विभाग को मिले थे. बैठक में चर्चा के बाद प्रदेश के प्रमुख जिलों में इसे लागू करने का सुझाव दिया गया है. माना जा रहा है कि अगले वित्त वर्ष से इस नए समय को लागू कर दिया जाएगा.