राष्ट्रीय

ISIS की साजिश…बड़ा खुलासा, देश पर ड्रोन अटैक का खतरा

ISIS की साजिश...बड़ा खुलासा, देश पर ड्रोन अटैक का खतरा

जैसे जैसे हिंदुस्तान प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है देश के दुश्मन भी नई नई साजिशों से मुल्क का माहौल खराब करने की फिराक में लगे हैं। आईएसआईएस के ड्रोन से हमले कर मुल्क को दहलाने की साजिश का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। देश के दुश्मन और आईएसआईएस के आतंकी विदेश में बैठकर अपने हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहे हैं। देश मे ड्रोन अटैक की साजिश बुनी जा रही है। एनआईए ने एक नई और बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है। ये साजिशकर्ता बोरीवली के पगहा गांव में अपनी जड़ें भी मजबूत कर रहे थे।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर एक बार फिर हमले की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। आईएसआईएस ने सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि देश के 40 बड़े शहरों पर ड्रोन के जरिए हमला करने की योजना बनाई थी। लेकिन एनआईए ने इस खतरनाक साजिश को नाकाम कर दिया। एनआईए ने ठाणे भिवंडी पडघा, भयंदर, पुणे और कर्नाटक में एक साथ 44 जगहों पर छापेमारी की।

ड्रोन हमले की साजिश नाकाम

इस छापेमारी के दौरान ठाणे के भिवंडी तालुका के पडघा-बोरीवली इलाके से 15 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। पडघा का रहने वाला साकिब नचान इस साजिश का मास्टरमाइंड है। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. उनके पास से 1 पिस्तौल, 2 एयर गन, 8 तलवारें, 2 लैपटॉप, 6 हार्ड डिस्क, 38 मोबाइल फोन, 10 किताबें जब्त की गईं। इसके अलावा नकदी और आतंकी संगठन हमास के 51 झंडे जब्त किए गए। चौंकाने वाली जांच में पता चला कि ये सभी मुंबई पर ड्रोन हमला करने की तैयारी में थे। इन सभी आतंकियों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया गया था। एनआईए अधिकारियों ने इस संबंध में मुंबई हवाई अड्डे के कार्गो सेक्शन पर भी छापा मारा। वहां कुछ लोगों से गहन पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक इन संदिग्ध आतंकियों को विदेशों से भी फंडिंग मिल रही थी। एनआईए इस मामले की और गहनता से जांच कर रही है। एनआईए ने पुणे से जिन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज मिले हैं। उन्हें जाकिर नाइक के भाषणों के वीडियो मिले। आशंका है कि इन वीडियो के जरिए आईएसआईएस में भर्ती की जा रही है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!