राष्ट्रीय

जानें Congress नेता Dhiraj Sahu के बारे में, जिनके यहां Raid में मिले 290 करोड़ रुपये कैश गिनते हुए मशीनों ने दिया जवाब

जानें Congress नेता Dhiraj Sahu के बारे में, जिनके यहां Raid में मिले 290 करोड़ रुपये कैश गिनते हुए मशीनों ने दिया जवाब

आयकर विभाग ने झारखंड में कांग्रेस नेता व राज्यसभा सासंद धीरज साहू व उनके रिश्तेदारों के यहां बड़ी मात्रा में छापेमारी की और बड़ी मात्रा में कैश जब्त किया है। कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। छापेमारी के दौरान टीम को बड़ी संख्या में नोट मिले है। बता दें कि ये नोटों की संख्या इतनी अधिक है कि जिन मशीनों को नोट गिनने के लिए मंगाया गया वो भी जवाब दे गई और बंद पड़ गई। माना जा रहा है कि टीम को अब तक 290 करोड़ रुपये का कैश मिल चुका है। जांच में जुटी टीम का ये भी कहना है कि अब तक एक बार में बरामद हुआ ये ‘‘सबसे अधिक’’ कालाधन होगा।

नेता के घर मिली इस राशि को डेढ़ सौ से अधिक बैगों में भरकर ट्रक के जरिए लाया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में कैश गिनने के लिए विभाग ने 40 बड़ी एंव छोटी मशीनें तैनात की हैं। इतनी अधिक संख्या में काला धन रखने वाले नेता धीरज साहू के बारे में जानिए कि वो कौन है। ये भी जानकारी दी गई है कि कांग्रेस से राज्यसभा सांसद के पास जो कैश मिला है उन पैसों का कोई हिसाब नहीं है।

जानें कौन हैं 290 करोड़ की राशि घर पर रखने वाले नेता

आयकर विभाग ने झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सांसद धीरज साहू के परिवार के संबंधित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में 40 सदस्यों वाली टीम ने काम किया है। छापेमारी के दौरान टीम को करोड़ों रुपये का कैश मिला है। बता दें कि धीरज साहू का जन्म 23 नवंबर 1959 को हुआ था। कांग्रेस नेता वर्ष 2010 में कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा पहुंचे थे। वर्तमान में भी वो सांसद है। धीरज के पिता बलदेव साहू ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था। वहीं धीरज के भाई शिव साहू भी रांची से सांसद रहे है।

बता दें कि धीरज साहू ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उनका शराब का कारोबार है। उनके परिवार की ओडिशा में बौध डिस्टलरी है। उनका व उनके परिवार का कारोबार झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक में फैला हुआ है। यही कारण है कि इनकम टैक्स विभाग की टीम ने तीनों राज्यों में एक साथ उनसे संबंधित 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

शनिवार तक पूरी होगी गिनती

सूत्रों ने बताया कि कर अधिकारी अब कंपनी के विभिन्न अधिकारियों और इससे जुड़े अन्य व्यक्तियों के बयान दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नकदी की गिनती शनिवार तक समाप्त हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कुल जब्त की गई बेहिसाब नकद राशि करीब 290 करोड़ रुपये होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अब तक 250 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की जा चुकी है और ओडिशा में सरकारी बैंक शाखाओं में नकदी लगातार जमा की जा रही है। ये अधिकतर नोट 500 रुपये के हैं। सूत्रों ने बताया कि यह किसी एक समूह और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई के तहत देश में किसी एजेंसी द्वारा की गई कार्रवाई के साथ जब्त की गई अब तक की सबसे अधिक नकद राशि है।

उन्होंने बताया कि बोलांगीर जिले में कंपनी के परिसरों में रखी लगभग आठ-10 अलमारियों से 230 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं, जबकि बाकी रकम टिटलागढ़, संबलपुर और रांची के परिसरों से जब्त की गई। कर अधिकारियों को शराब वितरकों, विक्रेताओं और व्यापारिक समूहों द्वारा भारी मात्रा में अवैध बिक्री किए जाने और नकदी भेजे जाने की ‘‘कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी’’ मिलने के बाद छापेमारी की गई।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!