ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

देश में कोविड-19 के 27,176 नए मामले, 284 और लोगों की संक्रमण से मौत

देश में कोविड-19 के 27,176 नए मामले, 284 और लोगों की संक्रमण से मौत

देश में कोविड-19 के 27,176 नए मामले, 284 और लोगों की संक्रमण से मौत

नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 27,176 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,33,16,755 हो गई। वहीं, 284 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,43,497 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 3,51,087 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.05 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 11,120 कमी दर्ज की गई।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.62 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 54,60,55,796 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,10,829नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.69प्रतिशत है, जो पिछले 16 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर दो प्रतिशत है, जो पिछले 82 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,25,22,171 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 75.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 284 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, उनमें से केरल के 129 और महाराष्ट्र के 52 लोग थे।

देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,43,497 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र 1,38,221, कर्नाटक के 37,529 , तमिलनाडु के 35,217, दिल्ली के 25,083, उत्तर प्रदेश के 22,884, केरल के 22,779 और पश्चिम बंगाल के 18,599 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!