राष्ट्रीय

IPL 2024 को लेकर बड़ी खबर, Gujarat Titans का दामन छोड़ेंगे Hardik Pandya, इस टीम से जुड़ेंगे

IPL 2024 को लेकर बड़ी खबर, Gujarat Titans का दामन छोड़ेंगे Hardik Pandya, इस टीम से जुड़ेंगे

नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के लिए टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा किसी अन्य टीम के साथ जुड़ सकते है। आईपीएल में हार्दिक पांड्या वर्तमान में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते दिखे है। माना जा रहा है कि आईपीएल से पहले ट्रेडिंग में गुजरात टाइटंस को छोड़कर हार्दिक मुंबई इंडियंस का दामन थाम लें। इससे पहले हार्दिक पांड्या ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी।

हालांकि इस मामले पर अबतक मुंबई इंडियंस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे में 26 नवंबर तक इंतजार करना होगा जब आईपीएल की ‘ट्रेडिंग विंडो’ (खिलाड़ियों का आदान-प्रदान) बंद हो जाएगी। हार्दिक आईपीएल में सात सत्र तक मुंबई की तरफ से खेले और उन्हें 2022 के सत्र से पहले ‘रिलीज’ कर दिया गया था। गुजरात टाइटंस से जुड़ने के बाद हार्दिक ने आईपीएल की इस नई टीम को लगातार दो बार इस टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया। इनमें अपने पदार्पण सत्र में गुजरात की टीम ने खिताब भी जीता था।

गुजरात टाइटंस के घटनाक्रम पर नजर रखने वाले आईपीएल के एक सूत्र ने कहा,‘‘हां मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं की हार्दिक को फिर से मुंबई इंडियंस से जोड़ने के लिए चर्चा चल रही है। इसकी संभावना है कि वह टीम बदल सकते हैं लेकिन अभी इससे अधिक पुष्टि नहीं की जा सकती, क्योंकि अभी तक अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं।’’ फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खिलाड़ियों का आदान-प्रदान होता है और यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अगर हार्दिक मुंबई से जुड़ते हैं तो उनकी जगह कौन सा खिलाड़ी गुजरात की टीम से जुड़ेगा।

मुंबई की तरफ से अभी इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि उसने जोफ्रा आर्चर को रिलीज करने का फैसला किया है या नहीं। मुंबई ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को आठ करोड रुपए की मोटी धनराशि में खरीदा था, लेकिन चोटिल होने के कारण वह पिछले दो सत्र में अधिकतर मैचों में नहीं खेल पाए थे। अगर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक मुंबई से जुड़ते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या वह रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलेंगे जिनके कप्तान रहते हुए मुंबई इंडियंस ने पांच खिताब जीते हैं। ऐसे कुछ सवाल हैं जो अभी अनुत्तरित हैं और तस्वीर तभी स्पष्ट होगी जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आधिकारिक तौर पर अंतिम ट्रेडिंग सूची घोषित करेगा।

मुंबई खर्च करेगी इतने रुपये
ये भी माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को फिर से टीम में शामिल करने के लिए गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस बड़ी रकम का भुगतान करेगी। गुजरात टाइटंस को 15 करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने की संभावना है। अगर दोनों टीमों के बीच ये डील इस रकम में फाइनल होती है तो ये आईपीएल इतिहास में ये सबसे बड़ा प्लेयर ट्रेड दो टीमों के बीच होगा। अब तक इस संबंध में दोनों टीमों ने कोई बयान नहीं दिया है।

बता दें कि वर्ष 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने डेब्यू मैच में ही खिताब जीता था। इस मैच में हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच भी बने थे। इसके बाद लगातार दूसरे सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने फाइनल में जगह बनाई मगर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से मात खानी पड़ी थी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!