खेल

IND vs AUS Final: सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसा घुसपैठिया, टी-शर्ट पर लिखा- ‘Save Palestine’

IND vs AUS Final: सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसा घुसपैठिया, टी-शर्ट पर लिखा- 'Save Palestine'

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है। इस दौरान शुबमन गिल के आउट होने के बाद जब विराट कोहली मैदान पर आए तो उनका एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया। इस दौरान फैन की टी-शर्ट पर सेव फिलिस्तीन लिखा हुआ था।

ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि इस घुसपैठिए ने हाथ में फिलिस्तीन का झंडा भी पकड़ा था और उसकी टी-शर्ट पर पीछे फ्री फिलिस्तीन भी लिखा हुआ था। जब ये शख्स मैदान में घुसा तो विराट और राहुल उसे दूर करने लगे। फिर कुछ ही देर में सुरक्षाकर्मियों ने आकर उस शख्स को मैदान से बाहर किया।

हालांकि, कोहली के फैन्स की कमी नहीं है। जब भी कोहली मैदान में बल्लेबाजी करने आते हैं तो मैदान में बैठे फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाने लगते हैं। वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम दर्ज है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!