ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

मुजफ्फरनगर के आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल मे हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मुजफ्फरनगर के आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल मे हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जनपद मुजफ्फरनगर के महाराजा अग्रसेन मार्ग पर स्थित आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल मु0नगर में दिनांक 10 एवं 11 सितम्बर 2021 को लायन्स क्लब श्वेस्ट फाउण्डेशन इन इंडिया के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं के विकास तथा उन्हें बुराइयों से दूर रखने में स्कूल, घर एवं समाज की भूमिका जिससे युवाओं को एक बेहतर और सफल नागरिक बनाने एवं उनके सर्वांगीण विकास में विद्यालय अपनी भूमिका सही तरह से कैसे निभा सकते हैं, विषय पर होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, जडौदा एवं आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। श्रीमती मनीषा बण्टी जी (मीनियर ट्रेनर लायन्स क्वेस्ट फाउण्डेशन) जो कोलकाता से पधारी थी, ने ये कार्यशाला कराई। श्रीमती रीना अग्रवाल जी एवं श्री अजय अग्रवाल जी के विशेष सहयोग से इस कार्यशाला का सफल आयोजन हो पाया। इस अवसर पर श्री प्रवेन्द्र दहिया जी, डॉ0 मुकेश अरोरा जी, श्रीमती ममता अग्रवाल जी, संस्था के संस्थापक डॉ० सत्यवीर आर्य जी, लायन्स के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन श्री अमित गर्ग जी ने कार्यक्रम के आयोजन की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। सभी प्रतिभागियों को इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संस्था की प्राचार्या श्रीमती सोनिका आर्य ने सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। प्रबन्धक श्री सुघोष आर्य एडवोकेट ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!