Bollywood

उर्फी जावेद के कपड़े ही बने उनकी मुसीबत? भरे बाजार में पुलिस ने किया गिरफ्तार

उर्फी जावेद के कपड़े ही बने उनकी मुसीबत? भरे बाजार में पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के लिए जानी जाती हैं और आज वो फैशन ही उनके लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिला पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती दिख रही हैं। पुलिस वीडियो में उनके कपड़ों के बारे में बोलती दिख रही है और इससे पता चल रहा है कि उन्हें उनके कपड़ों के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि अब तक इस वीडियो की सच्चाई सामने नहीं आई है।

वीडियो में उर्फी रेड कलर के ब्रोकन हार्ट वाला टॉप में दिख रही हैं जो बैकलेस है। इसके साथ उन्होंने जीन्स पहनी है। उर्फी एक रेस्टोरेंट में हैं और सामने से पुलिस उन्हें बाहर आने को कहती है। दो महिला पुलिस कहती हैं, ‘इधर आओ।’ उर्फी आकर उनसे पूछती हैं क्या हुआ? इसके बाद पुलिस उन्हें चलकर गाड़ी में बैठने को कहती हैं और उर्फी उनसे कारण पूछती हैं। पुलिस उनसे कहती हैं, “इतने छोटे-छोटे कपड़े पहनकर सुबह-सुबह कौन घूमता है?” इसपर उर्फी कहती हैं, “मेरी मर्जी” इसके बाद उर्फी उनसे पूछती हैं कि पुलिस को किसने ऑर्डर दिया है और पुलिस कहती है कि जो भी बात होगी चौकी चलकर होगी। इसके बाद उर्फी उनके साथ पुलिस वाली गाड़ी में बैठ जाती हैं।

लोगों ने बताया ड्रामा
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को झूठी बता रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि उर्फी ने प्लान कर ये वीडियो बनवाया है। शीवू नाम के यूजर ने लिखा, “इसमें उर्फी ही राइटर है, डायरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, फैशन डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट और एक्ट्रेस के साथ-साथ सबकुछ है। मानना पड़ेगा उर्फी को।” डीजे नाम के यूजर ने लिखा, “पक्का ये स्क्रिप्टेड है।” अन्य यूजर ने लिखा, “पुलिस की आज आंखे खुली हैं क्या?”

ज्यादातर लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है। क्योंकि कुछ दिन पहले ही उन्हें बांद्रा पुलिस स्टेशन के बाहर देखा गया था। उर्फी अपने कपड़ों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ कई बार एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।


हाल ही में उर्फी ने हेलोवीन पार्टी के लिए ‘भूल भुलैया’ के छोटा पंडित का अवतार लिया था। जिसमें उर्फी ने भगवा रंग के कपड़े पहने थे और चेहरे पर भी ये रंग लगाया था। इसके बाद उर्फी को जान से मारने की धमकियां मिली थी। उर्फी को मेल में दो लोगों ने धमकी दी थी और इसके स्क्रीनशॉट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!