राष्ट्रीय

100-100 रुपये के नोट लेकर मेले में पहुंचे युवक, खरीद रहे थे मिठाई और पान; शक हुआ तो बुला ली पुलिस, फिर…

100-100 रुपये के नोट लेकर मेले में पहुंचे युवक, खरीद रहे थे मिठाई और पान; शक हुआ तो बुला ली पुलिस, फिर…

नकली नोट लेकर रामलीला मेले में पहुंचे बरेली के दो युवकों को मीरानपुर कटरा पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों के पास 15 हजार 200 के नकली नोट बरामद हुए। दोनों ने बरेली के सोनू नाम के युवक से खरीदकर लाना स्वीकार किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में बरेली गई है।

यह है मामला
कटरा में रामलीला मेला चल रहा है। शनिवार को बरेली के भूता क्षेत्र के फैजनगर गांव निवासी अकील व इरफान हुसैन 100-100 रुपये के नकली नोट लेकर पहुंच गए। एक दुकान पर मिठाई व पान मसाला खरीदे समय व्यापारी को जब नकली नोट होने का शक हुआ तो उन्होंने पुलिस काे सूचना दे दी।

छह हजार रुपये में खरीदे नोट
पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर करीब 15 हजार के नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि बरेली के सेटेलाइट से सोनू नाम के युवक से छह हजार रुपये में नकली नोट खरीद कर लाए थे।

बताया जाता है कि छह हजार रुपये में 20 हजार के नकली नोट खरीदे थे जिसमे चार हजार आठ सौ रुपये भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाकर सामान खरीद लिया।

नकली नोट छापने वाले गिरोह के सरगना व उसके अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पहले भी पकड़ा जा चुका गिरोह
एक अप्रैल 2023 को एसओजी ने सेहरामऊ दक्षिणी में तीन लोगों को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया था। उन तीनों के पास से 49 हजार रुपये भी बरामद हुए थे। इसके अतिरिक्त सात मई 2022 को रामचंद्र मिशन पुलिस ने क्षेत्र के पंथवारी गांव के तिराहे के पास से 500-500 के नकली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इसी तरह कई अन्य क्षेत्रों में इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!