Bank Employees की जल्द बढ़ेगी सैलरी, काम का बोझ भी होगा कम, IBA ने की तैयारी
Bank Employees की जल्द बढ़ेगी सैलरी, काम का बोझ भी होगा कम, IBA ने की तैयारी

इंडियन बैंक एसोसिएशन यानी आईबीए ने बैंक कर्मचारियों को राहत दिए जाने का प्रस्ताव रखा है। आईबीए ने सरकारी और कुछ पुराने प्राइवेट जनरेशन के बैंक कर्मचारियों के लिए 15 प्रतिशत सैलरी बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा है। बैंक कर्मचारियों को राहत दिए जाने के उद्देश्य से सप्ताह में महज पांच दिनों के लिए ही काम शुरू करने की योजना का प्रस्ताव भी रखा गया है।
बता दें कि आईबीए ने इसके साथ ही वेतन में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी किया है। लंबे अर्से से की यूनियन वेतन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे है। पीएनबी जैसे बैंक भी वेतन बढ़ोतरी के लिए उच्च प्रावधान करने की तैयारी कर दी है। बैंक तैयारी कर रहा है कि अलग से 10 प्रतिशत वेतन में बढ़ोतरी की जाए। वहीं कर्मचारियों के लिए 15 प्रतिशत सैलरी ग्रोथ के लिए राशि अलग से रखे जाने की भी तैयारी है। माना जा रहा है कि अगर ये दोनों ही प्रस्तावों को मंजूरी मिलती है को बैंक कर्माचारियों के वेतन में लगभग 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
कर्मचारियों और यूनियन ने की वेतन बढ़ोतरी की मांग
यूनियन व कर्मचारियों का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 के सितंबर में तिमाही के दौरान बैंकों ने मुनाफा काफी अच्छा कमाया है। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान कर्मचारियों ने काम करने और सरकार की योजनाओं को काफी आगे बढ़ाया था। ऐसे में बैंक कर्मचारी हर स्थिति में मुआवजे के हकदार है। इनके वेतन में 15 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी होनी चाहिए।