राष्ट्रीय

World Cup: IndvsPak के बीच मुकाबले में बने कई रिकॉर्ड, Pakistan ने बनाया न्यूनतम स्कोर तो Rohit Sharma बने Sixer King

World Cup: IndvsPak के बीच मुकाबले में बने कई रिकॉर्ड, Pakistan ने बनाया न्यूनतम स्कोर तो Rohit Sharma बने Sixer King

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए आईसीसी विश्व कप के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वर्ल्ड को मुकाबले में आठवी बार भारत ने पाकिस्तान को रौंदा है। इसी के साथ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने का सिलसिला लगातार जारी है।

भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में कई धांसू रिकॉर्ड्स भी बने है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने छक्कों की झड़ी लगा दी। वन डे क्रिकेट में रोहित के 300 छक्के भी पूरे हो गए है। इस मैच में रोहित शर्मा ने 86 रन बनाए जिसमें 63 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों भी शामिल थे। इसी के साथ रोहित शर्मा के नाम खास रिकॉर्ड हो गया है। उन्होंने 303 छक्के जड़े है। रोहित से आगे सिर्फ शाहीद आफरीदी (351) और क्रिस गेल (331) ही है। सिर्फ यही नहीं वर्ल्ड कप में भी सबसे अधिक छक्के लगाने वालों में रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर आ गए है। वर्ल्ड कप में 34 छक्के लगा चुके है। एबी डिविलियर्स (37) और क्रिस गेल (49) छक्के जड़ चुके है।

पाक का न्यूनतम स्कोर

पाकिस्तान की टीम ने अहमदाबाद में वर्ल्ड कप के दौरान तीसरा लोएस्ट स्कोर बनाया। ये 173 रन, सिडनी, मार्च 1992 और 180, मैनचेस्टर, जून 1999 के बाद पाकिस्तान का भारत के खिलाफ तीसरा लोएस्ट स्कोर है। वहीं ये पारी ऐसी रही जिसमें पहली पारी में कोई छक्का नहीं लगा। इस वर्ल्ड कप में ये दूसरा मैच था जब एक पारी में कोई खिलाड़ी चक्कों की बौछार नहीं कर सका, जबकि दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने जमकर गेंद को हवा में उड़ाया था। इस मैच में एक और शानदार बात देखने को मिली जो की पाकिस्तान के बल्लेबाजों का ताश के पत्तों की तरह ढहना था। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम के महज 36 रन में आठ विकेट आउट हो गए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!