राष्ट्रीय
वहलना चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने चार्ज संभालते ही वांछित वारंटियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर किया अभियुक्त को गिरफ्तार*
वहलना चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने चार्ज संभालते ही वांछित वारंटियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर किया अभियुक्त को गिरफ्तार*

मुज़फ्फरनगर।शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में वहलना चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने चार्ज संभालते ही वांछित वारंटियों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ दिया हैं और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।चौकी प्रभारी वहलना उप निरीक्षक राहुल कुमार व उनकी टीम ने वांछित चले आ रहें अभियुक्त हंसराज पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम संधावली थाना मंसूरपुर निवासी जनपद मुजफ्फरनगर को सम्बंधित अ0सं0 623/23 धारा-279.337.338.304ए .427 भादवि0 थाना को0नगर,मु0नगर को सुजडू ईदगाह से मेरठ की तरफ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर अभियुक्त को जेल भेजा हैं।