*एसडी कॉलेज में 74वीं जनपदीय बालक/बालिका शैक्षिक एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि SSP मुजफ्फरनगर द्वारा दीप व मशाल जला कर किया गया उद्घाटन*
*एसडी कॉलेज में 74वीं जनपदीय बालक/बालिका शैक्षिक एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि SSP मुजफ्फरनगर द्वारा दीप व मशाल जला कर किया गया उद्घाटन*

अवगत कराना है कि दिनांक 09.10.2023 से 11.10.2023 तक एसडी इण्टर कॉलेज में 74वीं जनपदीय बालक/बालिका शैक्षिक एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 09.10.2023 को उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा दीप व मशाल प्रज्वलित कर तथा गुब्बारे उड़ा कर किया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उद्घाटन के पश्चात सभी प्रतिभागियों द्वारा मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि महोदय को सलामी दी गई। तत्पश्चात महोदय द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई गयी। इसके उपरान्त महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी देश का आने वाला भविष्य है। । सभी को खेलकूद और व्यायाम को अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करना चाहिए। महोदय द्वारा प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल को खेल की भावना के साथ खेलने का आवाहन किया और कहा कि खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन कर जीत हासिल करें । साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से आपसी भाईचारा एवं एकता बढ़ती है तथा खेलों से शरीर शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनता है । तत्पश्चात महोदय द्वारा सभी छात्र-छात्राओं का उत्सावर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं तथा सभी का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया गया। इस दौरान एसडी कॉलेज के समस्त अध्यापकगण एवं प्रबन्धन स्टॉफ आदि उपस्थित रहे ।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*