राष्ट्रीय

*रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलेक्सी द्वारा नाक,कान, गला (ENT) का निःशुल्क परीक्षण एवम् परामर्श केम्प*

*रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलेक्सी द्वारा नाक,कान, गला (ENT) का निःशुल्क परीक्षण एवम् परामर्श केम्प*

मुजफ्फरनगर-नगर क्षेत्र में सदर बाजार पर रोटरी क्लब गैलेक्सी द्वारा एक नि:शुल्क नाक,कान,गला के कैंप का आयोजन प्रातः 9 बजे से शाम 2 बजे तक किया गया।
जिसमें जनपद के वरिष्ठ व प्रसिद्ध चिकित्सक Dr. योगेन्द्र कुमार (MBBS,DLO) द्वारा लोगों का नि: शुल्क परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर योगेंद्र ने बताया कि धूल मिट्टी से बचाव एवं गरम पानी की भाप लेना चाहिए ठंड़ी कोल्ड ड्रिंक,ठंडा पानी को अवॉइड करना चाहिए समय समय पर यदि कोई प्रॉब्लम है तो जाँच करवा लेनी चाहिए अलेरजी या नजला जुकाम होने पर ध्यान रखना चाहिए कान में ईयर बर्ड या फोन लीड का ज्यादा use करने पर सुनने की समस्या हो सकती हैं ,नाक में उंगली नही करना चाहिए
यह हमारी अनियमित दिनचर्या और गलत खान-पान की वजह से है, यदि हम अपने खाने-पीने में मौसमी सब्जियों और फलों के जूस का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करेंगे तो उससे हमारे शारीरिक, मानसिक के साथ साथ पूरे शरीर पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। आजकल प्रायः देखा गया है कि छोटे-छोटे बच्चे कोल्ड ड्रिंक आदि चीजों का प्रयोग जायदा करते हैं यह गले के लिए हानिकारक है,
इसके दुष्परिणाम निकलते हैं। सभी अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों का ध्यान रखे।
इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब गैलेक्सी के सचिव अजय कुमार गर्ग ने बताया कि क्लब द्वारा जनहित में समय-समय पर इस प्रकार के केंम्प लगाये जाते हैं।
इस कैंप में डॉक्टर योगेंद्र जी और उनके पूरे स्टाफ का सहयोग मिला।
क्लब अध्यक्ष विकास त्रिपाठीजी का विशेष आभार एवं साथ ही प्रोजेक्ट चेयरमैन, प्रदीप मंगल एवं नरेश जैन और अमित गर्ग, तरुण गुप्ता तथा मनोज शर्मा का विशेष सहयोग मिला।
तरुण गुप्ताजी एवम् प्रदीपजी:-धीमान मेडिकल स्टोर द्वारा कैंप में निशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई गई।
रोटरी क्लब गैलेक्सी कैंप मे काफी लोगों का निशुल्क परीक्षण किया गया।
चयनित लोगों को दवाई जरूरत के अनुसार नि:शुल्क प्रदान कि गई।
क्लब के द्वारा डॉक्टर योगेंद्र जी को मोमेंट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एनी निशा गर्ग, एनी अनु अग्रवाल,पुनीत अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,अमित सिंघल, मनोज शर्मा, नवीन सिंघल, दीपक सूरी, राजेश गुरनानी,एवं सभी पत्रकार साथियों का विशेष रूप से आभारी हूं जिन्होंने क्लब की न्यूज़ को स्थान देकर समाज में क्लब द्वारा समय-समय पर किस प्रकार कार्य किए जाते हैं उनकी जानकारी उपलब्ध कराई

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!