अंतर्राष्ट्रीय

भारत के पड़ोसी देश में ये क्या हो रहा है? पाकिस्तान की सबसे बड़ी परमाणु फैसिलिटी के पास हुआ धमाका

भारत के पड़ोसी देश में ये क्या हो रहा है? पाकिस्तान की सबसे बड़ी परमाणु फैसिलिटी के पास हुआ धमाका

पाकिस्तान के डेरा गाजी खान में शुक्रवार को विस्फोट जैसी आवाज आने की सूचना मिली, जहां सरकार का परमाणु ऊर्जा विभाग स्थित है। बताया गया है कि विस्फोट का प्रभाव घटनास्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर महसूस किया गया। यह कुछ ही घंटों के अंतराल में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में दो आत्मघाती विस्फोटों के कुछ ही दिनों बाद आया है। 2012 से तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस परमाणु इकाई पर हमले की कई धमकियां दी है।

दोहरे विस्फोटों में कम से कम 65 लोग मारे गये। बलूचिस्तान में विस्फोट एक मस्जिद के पास हुआ जब एक हमलावर ने एक पुलिस वाहन के पास विस्फोट कर दिया, जहां लोग पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जुलूस के लिए एकत्र हो रहे थे। खैबर पख्तूनख्वा में भी एक मस्जिद में धमाका हुआ।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!