राष्ट्रीय

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन में एक व्यक्ति का शव मिला; बाघ के हमले की आशंका

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन में एक व्यक्ति का शव मिला; बाघ के हमले की आशंका

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन के अंतर्गत आने वाले बेलरायां रेंज के जंगलों के पास एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला है और पुलिस का कहना है कि संभवत: बाघ ने उस पर हमला किया।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार देर रात की। मृतक की पहचान कटथौहा गांव के निवासी सुकई (40) के रूप में हुई है। पढ़ुवा थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि सुकई बुधवार की शाम पशुओं का चारा लेने के लिए खेत में गया था।

खेत दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन के पास हैं। तिवारी ने बताया जब युवक घर नहीं लौटा तो परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की। बुधवार देर रात बेलरायां रेंज के जंगल में उसका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि चूंकि क्षेत्र में बाघों की लगातार आवाजाही की सूचना है, इसलिए यह माना जा रहा है कि युवक की मौत बाघ के हमले में हुई है। वन अधिकारियों ने बताया कि शव के पास किसी जानवर के पैर के निशान मिले हैं और हमले की प्रकृति तथा शव की स्थिति को देखकर प्रतीत होता है कि बाघ युवक पर बाघ ने हमला किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बेलरायां वन रेंज अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शोक संतप्त परिवार को आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!