अंतर्राष्ट्रीय

भारत में अफगान दूतावास ने बंद किया काम, बताया फैसले के पीछे अहम कारण

भारत में अफगान दूतावास ने बंद किया काम, बताया फैसले के पीछे अहम कारण

भारत में अफगान दूतावास आज से यानी 1 अक्टूबर से बंद हो रहा है। अफगानिस्तान के दूतावास ने 1 अक्टूबर से कामकाज बंद करने का ऐलान किया है। अफगानिस्तान का दावा है कि मेजबान देश यानी भारत सहयोग नहीं कर रहा इस कारण दूतावास को बंद किया जा रहा है।

बता दें कि अफगानिस्तान दूतावास ने यह घोषणा शनिवार की रात को की थी। शनिवार को एक घोषणा कर अफगान दूतावास ने बताया था कि वह कामकाज बंद कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि यह घोषणा करने में उन्हें बहुत अफसोस हो रहा है। बहुत ही निराशा के साथ नई दिल्ली में अफगानिस्तान टूटा हुआ सपना कामकाज बंद करने के फैसले का ऐलान कर रहा है।

अफगान दूतावास से अपने बयान में बताया है कि मिशन को प्रभावित तरीके से नहीं चल पाने के पीछे कुछ अहम कारण है। इसके लिए अफगान दूतावास ने भारत को भी अहम कारण बताया है। अफगान दूतावास ने एक बयान में कहा कि उसे इस फैसले की घोषणा करते हुए अफसोस हो रहा है। बयान के अनुसार, ‘‘बड़े दुख और निराशा के साथ नयी दिल्ली स्थित अफगानिस्तान दूतावास अपना कामकाज बंद करने के इस फैसले की घोषणा कर रहा है।’’

दूतावास ने अपने बयान में मिशन को प्रभावी तरीके से नहीं चला पाने के कुछ कारक गिनाये हैं और कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय के ये ही प्रमुख कारण हैं। उसने आरोप लगाया कि उसे मेजबान देश से अहम सहयोग की कमी महसूस हो रही है जिसकी वजह से वह प्रभावी तरीके से अपना काम नहीं कर पा रहा। दूतावास ने अफगानिस्तान के हितों को पूरा करने में अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरने की भी बात कही है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!