राष्ट्रीय

Vastu Tips: ऑफिस हो या WFH वास्तु के इन नियमों का रखें ख्याल, जानिए क्या होनी चाहिए आपकी दिशा

Vastu Tips: ऑफिस हो या WFH वास्तु के इन नियमों का रखें ख्याल, जानिए क्या होनी चाहिए आपकी दिशा

आज के इस दौर में अधिकतर लोग अपना काम घर पर ही बैठकर करते है। लैपटॉप से ही उनके दिन भर के सारे काम होते हैं। ऐसे में दिनभर के कामों से उनके दिमाग में तनाव आ जाता है और मन की निगेटिविटी भी बढ़ जाती है। इसीलिए, लैपटॉप पर काम करते हुए अपनी दिशा का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। सही दिशा में बैठकर लैपटॉप पर काम करने से आपके काम पर ही नहीं बल्कि आसपास के माहौल पर भी सकारात्मक असर पड़ता है।

हांलाकि अधिकतर लोग इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं जबकि यह उनके लिए अधिक जरूरी होता है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिेए बताने जा रहे हैं कि लैपटॉप पर काम करने के दौरान किस दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिेए।

इस दिशा में रखें मुख

लैपटॉप पर काम करने के दौरान आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप किस दिशा की ओर मुख करके लैपटॉप पर काम कर रहे हैं। वास्तु के मुताबिक लैपटॉप पर काम करते समय आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए। जिससे आपके काम करने की जगह पर सकारात्मकता आती है।

पूर्व दिशा की ओर मुख होने पर

लैपटॉप पर काम करते समय अपना मुख पूर्व दिशा की ओर रखते हैं, तो प्रयास करें आपका लैपटॉप थोड़ा सा दांई तरफ हो। ऐसा करने से लैपटॉप पूर्व दक्षिण दिशा में होगा, यह दिशा काम के लिए एकदम सही है। वहीं उत्तर दिशा की ओर मुख करके लैपटॉप पर काम करते हैं, तो ध्यान रखें कि लैपटॉप थोड़ा सा बांई ओर होनी चाहिए। टेबल को थोड़ा सा उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर रखना चाहिए।

लैपटॉप पर काम करते समय दिशाओं का ध्यान रखना चाहिए। लेकिन अगर आप काम के बीच में एक-दो घंटे का ब्रेक ले रहे हैं तो उस दौरान लैपटॉप को बंद कर देना चाहिए। अधिकतर कुछ लोग अपने लैपटॉप को ऑन ही छोड़ देते हैं। ऐसे करना नकारात्मक माना जाता है, और व्यक्ति सदैव तनाव में रहता है। लैपटॉप से निकल रहा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन व्यक्ति के दिमाग व सिर पर गलत असर डालता है। इसीलिए आप भी लैपटॉप पर काम करते समय इन बातों का ध्यान रखें और साथ ही दिशाओं का भी ध्यान रखें जिसको करने से आपके काम पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!