अंतर्राष्ट्रीयताजा ख़बरेंदुनियादेशब्रेकिंग न्यूज़
कनाडा की एक बड़ी मीडिया हाउस नेे एक के बाद एक 20 ट्वीट करके पूरे विश्व में सनसनी मचा दिया
कनाडा की एक बड़ी मीडिया हाउस नेे एक के बाद एक 20 ट्वीट करके पूरे विश्व में सनसनी मचा दिया

कनाडा की मीडिया का कहना है कि जस्टिन ट्रूडो का प्लेन खराब नहीं हुआ था जस्टिन जब जा रहे थे तब स्निपर डॉग को प्लेन के पास ड्रग्स की महक आई उसके बाद जस्टिन टुडे को तीन दिनों तक होटल में डिटेन में रखा गया था,
वह भारत सरकार की जांच एजेंसियों की कैद में थे उसके बाद उन्हें राष्ट्र अध्यक्ष होने का फायदा देकर रवाना किया गया और विश्व के सामने यह बहाना बनाया गया कि उनका प्लेन खराब हो गया था इसीलिए जस्टिन ट्रूडो भारत से आने के तुरंत बाद इतना तमतमाया हुए हैं,
गौरतलब है कि जस्टिन ट्रूडो की पत्नी ने तलाक में यह कहा था कि जस्टिन टुडे को ड्रग्स की आदत है