उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदेश
*हाई कोर्ट लखनऊ बेंच ने विधानसभा और परिषद सचिवालय में हुई भर्ती की सीबीआई जांच के दिए आदेश*
*हाई कोर्ट लखनऊ बेंच ने विधानसभा और परिषद सचिवालय में हुई भर्ती की सीबीआई जांच के दिए आदेश*

लखनऊ,,,विधानसभा और परिषद सचिवालय में भर्ती की होगी सीबीआई जांच।हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने मामले को जनहित याचिका के तौर पर दर्ज करने का दिया आदेश।अलग-अलग पदों पर हुई भर्तियों की होगी सीबीआई जांच। शुरुआती जांच की रिपोर्ट छह हफ्ते में पेश करने का भी दिया आदेश।2022 से 2023 के बीच हुई भर्तियों में गड़बड़ी का है आरोप।चयन प्रक्रिया में कई नियमों को दरकिनार कर बाहरी भर्ती एजेंसियों को तरजीह देने का आरोप।भर्ती के कुछ नियमों में मनमाने संशोधन का भी आरोप।हाईकोर्ट ने पीआईएल में सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ एलपी मिश्रा को बनाया न्याय मित्र।जनहित याचिका को नवंबर के पहले हफ्ते में सूचीबद्ध करने का भी दिया आदेश।अपील पर सुनवाई के दौरान भर्ती में धांधली का हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया।